Health Tips: रात के समय गलती से भी न खाएं ये फूड्स, वरना सोना हो जाएगा दूभर
सेहतमंद रहने के लिए सही खानपान के साथ ही अच्छी नींद भी जरूरी है। हालांकि कई वजहों से हमारी नींद अधूरी रह जाती है जिसकी वजह से दिनभर कई समस्याएं होती हैं। रात में गलत खानपान अक्सर हमारी नींद खराब कर देता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में जानेंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जिन्हें भूलकर भी रात में नहीं खाना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिनभर अगर एक्टिव रहना है, तो रात में समय पर सोना बहुत जरूरी है। अगर नींद पूरी न हो तो पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। दिनभर आलस महसूस होता है,जिसके कारण सिरदर्द होता है और फोकस करने में परेशानी आती है। कई बार लोगों की नींद पूरी न होने के कारण तबीयत भी बिगड़ जाती है। इसलिए रात में नींद का पूरा होना बहुत जरूरी है।
ऐसे में जरूरी है कि अपनी नींद का खास ख्याल रखा जाए। रात के समय कुछ फूड्स खाने से हमारी नींद काफी प्रभावित होती है। आज इस आर्टिकल में जानेंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में, जिन्हें रात में खाने से आपकी नींद उड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- स्मोकिंग छोड़ने में हो रही है मुश्किल, तो इन तरीकों से बनाएं इसे आसान
स्पाइसी फूड
रात में सोने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि मसालेदार खाने का सेवन न करें। इससे आपको पाचन में दिक्कत के साथ ही पेट में गैस जैसी समस्या हो सकती है, जिससे आपकी नींद खराब हो सकती है।
तला-भुना
रात में ज्यादा तला-भुना खाना भी सेहत के लिए नुकसानदायक है। इससे आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।कैफीन युक्त ड्रिंक्स
रात के समय कैफीन युक्त ड्रिंक्स जैसे कॉफी या कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन न करें। कैफीन आपको काफी समय तक एक्टिव रखता है, जिससे नींद आने में समस्या होती है।