Health Tips: गर्मियों में इन ड्रिंक्स को पीने से बढ़ सकता है डिहाइड्रेशन का खतरा, जानिए बचने के उपाय
Health Tips गर्मी के मौसम में लोग हीट स्ट्रोक डिहाइड्रेशन डायरिया जैसी कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। इन बीमारियों के साथ ही इस मौसम में पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं भी बहुत ज्यादा देखने को मिलती हैं। इसलिए गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Thu, 01 Jun 2023 04:17 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Tips: गर्मियों में शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इस मौसम में लोग पानी की पूर्ति के लिए डाइट में कई तरह के फूड आइटम्स शामिल करते हैं। जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या से बच सकें। लेकिन इस मौसम में लोग अपनी प्यास शांत करने के लिए अक्सर शक्कर और कैफीन युक्त ड्रिक्स ज्यादा पी लेते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट करने की बजाय डिहाइड्रेट करते हैं। तो आइए जानते हैं, वो कौन-से ड्रिंक्स हैं, जिन्हें गर्मियों में पीने से बचना चाहिए।
कॉफी
अगर आप गर्मी में ज्यादा कॉफी पीते हैं, तो इससे आपको डिहाइड्रेशन का सामना करना पड़ सकता है। इसमें मौजूद कैफीन शरीर से पानी को सोख लेता है। जिससे आप बीमार हो सकते हैं। इसलिए एक-दो कप कॉफी पीने की कोशिश करें।
चाय
चाय में कॉफी की तुलना में कम कैफीन होता है, लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में चाय पीते हैं, तो यह आपको डिहाइड्रेट कर सकता है। इसलिए कम मात्रा में चाय पिएं और शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी खूब पिएं।सोडा
अक्सर लोग गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए सोडा युक्त ड्रिंक्स पीना पसंद करते हैं। इसमें मौजूद चीनी, कैफीन, शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं, जिससे आप गंभीर समस्याओं से परेशान हो सकते हैं।
अल्कोहल
गर्मियों में अल्कोहल पीने से आपका शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। इससे आपको सिर दर्द और थकान जैसी समस्या हो सकती है।शरीर को हाइड्रेट करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स
नारियल पानी
नारियल पानी में कैलोरी काफी कम होती है। गर्मियों में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए नारियल पानी जरूर पिएं।