Move to Jagran APP

इन आदतों की वजह से बढ़ सकती है बैक पेन की प्रॉब्लम, इसे दूर करने के लिए ट्राई करें ये एक्सरसाइजेस

Back Pain Causes अगर आपको भी बैक पेन की रहने लगी है शिकायत तो इसे हल्के में लेने की न करें गलती वरना ये हो सकता है परमानेंट। हमारी रोजमर्रा की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो बैक से लेकर नेक शोल्डर और कमर दर्द की वजहें बन सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में साथ ही दूर करने के उपाय भी।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:09 AM (IST)
Hero Image
Back Pain Causes: इन वजहों से हो सकती है बैक पेन की प्रॉब्लम
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Back Pain Causes: हमारी रोजमर्रा की कुछ आदतें ही बैकपेन, शोल्डर पेन, नेक पेन जैसी और कई दूसरी समस्याओं की वजह बन सकती हैं। इसमें लगातार सीट पर बैठकर काम करना, गलत तरीके से झुककर कुछ उठाना, सोने की पोजिशन, एक्ससाइज न करना जैसी कई चीज़ें शामिल हैं। समय रहते अगर आपने इसे दूर करने के उपायों पर ध्यान नहीं दिया, तो कभी-कभार होने वाला ये दर्द परमानेंट हो सकता है। जिसके लिए कई बार सर्जरी भी करानी पड़ती है।

खराब पोश्चर सीधे आपकी स्पाइन को प्रभावित करता है और सिर्फ बैठना ही नहीं, बल्कि खड़े होने का गलत तरीका भी लोअर बॉडी पेन के लिए जिम्मेदार होता है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ वजहों के बारे में और कैसे कर सकते हैं उन्हें ठीक।

कंधों पर ज्यादा वजन कैरी करना

ऑफिस जाते वक्त ज्यादातर लोग बैग में बहुत सारा सामान भरकर उसे एक कंधे पर लटाकर ट्रैवल करते हैं। खड़े-खड़े वो भी एक कंधे पर इतना वजन लेकर ट्रैवल आपकी स्पाइन हेल्थ के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होता। इसका समाधान है कि आप बैग को पॉसिबल हो तो नीचे रख दें या फिर सामान को एक कंधे से दूसरे कंधे ट्रांसफर् करते रहें।

बहुत ज्यादा फोन का इस्तेमाल

जी हां, फोन का ज्यादा इस्तेमाल भी नेक, बैक और शोल्डर पेन की वजह बन सकता है। फोन देखने में हम कई बार इतने व्यस्त हो जाते हैं कि पोश्चर पर गौर ही नहीं करते। लगातार गर्दन झुकाकर फोन देखना, सीधे बैठने की जगह लेटकर देखना ये आदतें आपकी स्पाइन हेल्थ के लिए बिल्कुल सही नहीं होती।

गलत तरीके से झुकना

जाने-अंजाने में हम सभी ये गलतियां करते रहते हैं। कोई सामान उठाने के लिए गलत तरीके से झुकते हैं, इससे पीठ दर्द हो सकता है और कमर लचक सकती हैं। हमेशा सूमो स्क्वॉट पोजिशन में बैठकर चीज़ों को उठाना चाहिए। यहां तक कि झाड़ू लगाने के लिए भी यही पोश्चर सजेस्ट किया जाता है।

इसके अलावा पीठ, गर्दन, कमर और कंधे के दर्द को दूर करने के लिए यहां बताई गई एक्सरसाइजेस को भी रूटीन में शामिल करने से बहुत फायदा मिलता है।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Singh (@ps_yogasana)

ये भी पढ़ेंः- बढ़ती उम्र में रहना है हेल्दी, तो रूटीन में शामिल करें ये 3 स्ट्रेंथ बढ़ाने वाली एक्सरसाइजेस

Pic credit- freepik 

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram