खाली पेट अदरक का पानी पीने से लौट आएगी चेहरे की चमक, जानें इसके और भी फायदे
अदरक हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसलिए सुबह के समय अदरक का पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे आपकी सेहत के साथ-साथ त्वचा को भी काफी फायदा मिलेगा। आइए जानें अदरक का पानी पीने से सेहत को होने वाले फायदों (Ginger Water Benefits) के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Ginger Water: दिन की शुरुआत हेल्दी चीजों के सेवन के साथ हो, तो हम पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं। इसमें खासकर फिटनेस पसंद लोग खुद को फिट और एक्टिव बनाए रखने के लिए सुबह की शुरुआत में हर रोज कुछ न कुछ नया ट्राई करते हैं। जिसमें वे तुलसी का काढ़ा, अजवाइन या जीरे का पानी, नींबू पानी आदि पीना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग सुबह की शुरुआत लोग गर्मा-गर्म अदरक वाली चाय के साथ करते हैं। अदरक वाली कड़क चाय तन और मन को तरोताजा कर देती है।
ऐसे में यदि आप सुबह के वक्त खाली पेट अदरक वाला पानी पीते हैं, तो इसके कई फायदे है। एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर अदरक से बना काढ़ा हो, चाय हो या फिर पानी ही क्यों न हो, ये सभी काफी लाभदायक होते हैं। अदरक का पानी तो अनेक तरह से स्वास्थ्यवर्धक होता है, जिसके कारण इसे सुबह के वक्त जरूर पीना चाहिए। तो आइए जानते हैं सुबह अदरक का पानी क्यों पीना चाहिए इन कारणों के बारे में।
पाचन शक्ति बढ़ती है
खाली पेट अदरक का पानी पीने से पाचन क्रिया तंदरुस्त रहती है और कब्ज, मतली, सूजन, उल्टी और दस्त जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम भी करता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।यह भी पढ़ें: खुद को तरोताजा बनाए रखने के लिए इन चीजों को जरूर बनाएं डाइट का हिस्सा
इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है
अपने हर दिन की अच्छी शुरुआत, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अदरक के पानी से करने पर इम्यून सिस्टम को बढ़ावा मिलता है। अदरक में सूजन रोधी गुण होता है जो इन्फेक्शन के जोखिम को कम करता है और समग्र प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखता है।सूजन और दर्द से राहत दिलाता है
अदरक में मौजूद जिंजरोल और शोगोल जैसे कंपाउंड में सूजन रोधी गुण होते हैं, जो गठिया, हृदय रोग सहित सूजन संबंधी समस्याओं से बचाए रखने में सहायक होते हैं।