रोज सुबह उठकर पीएं Tulsi की पत्तियों का पानी, पाचन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाएंगी दूर
तुलसी का पौधा हर घर में आसानी से मिल जाता है। पूजा-पाठ के अलावा इसका आयुर्वेद में भी काफी महत्व है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाते हैं। इसलिए Tulsi के पत्तों को रातभर पानी में भिगाकर पीने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानें तुलसी का पानी पीने से मिलने वाले फायदों (Tulsi Water Benefits) के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Tulsi Water: तुलसी सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी महत्व रखती है। इसकी पत्तियों में ऐसे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसलिए आयुर्वेद में इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है और कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए दवा के तौर पर भी उपोग किया जाता है। तुलसी को अंग्रेजी में होली बेसिल (Holy Basil) के नाम से जाना जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको तुलसी की पत्तियों को पानी में भिगोकर पीने से मिलने वाले फायदों (Tulsi Water Benefits) के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें तुलसी की पत्तियों का पानी पीने से होने वाले फायदों के बारे में।
शरीर को डिटॉक्स करता है
Tulsi की पत्तियों को रातभर पानी में भिगाकर, सुबह पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। इसलिए इसे पीने से त्वचा संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं। इससे कील-मुहांसों को कम करने में मदद मिलती है और स्किन ग्लोइंग बनती है।यह भी पढे़ें: लहसुन का इन तरीकों से इस्तेमाल Diabetes के साथ High Cholesterol में भी है फायदेमंद
पाचन दुरुस्त रहता है
तुलसी का पानी पीने से पाचन से जुड़ी परेशानियों दूर होती हैं। दरअसल, तुलसी पेट की एसिडिटी को कम करती है और ब्लोटिंग व गैस से भी राहत दिलाती है। इसलिए तुलसी की पत्तियों को रातभर पानी में भिगाकर पीने से पाचन तंत्र को फायदा मिलता है।
तनाव कम होता है
हमारी आजकल की जीवनशैली के कारण हम आसानी से तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में स्ट्रेस को नियंत्रित करना बेहद जरूरी होता है। तुलसी की पत्तियों में एंटी-डिप्रेसेंट और एंटी-ऑक्सीओटिक गुण पाए जाते हैं। इसलिए इसका पानी पीने से तनाव कम होता है और आप रिलैक्स करते हैं।ब्लड शुगर कंट्रोल होता है
इंसुलिन की कमी या उसका ठीक से इस्तेमाल न कर पाने की वजह से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। तुलसी की पत्तियों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिनसे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।