Move to Jagran APP

Cardamom Leaves Benefits: क्या आप भी इलायची के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो जानें इसके अनगिनत फायदे

Cardamom Leaves Benefits पोषक तत्वों से भरपूर इलायची खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। अक्सर लोग इसका इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के रूप में करते हैं। इलायची का इस्तेमाल मिठाई को स्वादिष्ट बनाने के लिए भी किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं इसके छिलके भी बहुत ही गुणकारी होते हैं। ये गैस की समस्या के लिए रामबाण इलाज हैं।

By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 25 Nov 2023 08:48 AM (IST)
Hero Image
Cardamom Leaves Benefits: इलायची ही नहीं इसके छिलके भी हैं बेहद गुणकारी
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cardamom Leaves Benefits: एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर इलायची का उपयोग अक्सर माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है, लेकिन इसके छिलकों में भी अनेक गुण मौजूद होते हैं, जो पाचन तंत्र से लेकर आंखों और दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।

इलायची का चूर्ण किसी भी डिश या मिठाई के स्वाद को दोगुना कर देता है, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में कुछ लोग इलायची के दाने का इस्तेमाल कर इसके छिलकों को फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि इसके छिलके भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं।

इलायची के छिलके से होने वाले लाभ

इलायची के छिलके न केवल मूड फ्रेशनर और मुंह के बदबू को दूर करने का काम करते हैं बल्कि ये हमारी पूरी बॉडी को अन्दर से डिटॉक्स भी करते हैं और ब्लड को प्यूरीफाई करने में भी मदद करते हैं। इनमें पाये जाने वाले डाइजेस्टिव एंजाइम पाचने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

जी मिचलाने की समस्या को कम करे

कई लोगों को खाना खाने के बाद जी मिचलाने की समस्या रहती है, जिससे वे बहुत परेशान रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इलायची के छिलकों से चूर्ण बनाएं और खाने के बाद एक चम्मच इसे खाएं इससे आपको बहुत ही जल्दी आराम मिलेगा।

इसके लिए आप इलायची के छिलकों और थोड़ी सी जावित्री को पीस कर इसमें आधा चम्मच पिसा हुआ मिश्री मिलाएं और इस चूर्ण को किसी डिब्बे में रख लें। रोजाना इसके इस्तेमाल से आपको बेहतरीन परिणाम मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में गुड़ के साथ खाएंगे ये चीजें, तो आसपास भी नहीं भटकेगी कोई बीमारी

पाचन तंत्र को दुरुस्त करे

पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के लिए इलायची के छिलकों को जमा करें और फिर इसमें धनिया के बीज, बड़ी इलायची,अजवाइन, हींग को कढ़ाई में हल्का भून लें और हल्का ठंडा होने पर इसे मिक्सी में पीस लें । फिर इसमें काला नमक मिलाकर किसी डिब्बे में रख लें। रोजाना खाना खाने के बाद एक चम्मच इसका सेवन आपको चमत्कारी फायदे मिलेंगे।

मूड फ्रेशनर 

छोटी इलायची के साथ इनके छिलकों को हम बहुत देर तक मुंह में लेकर चबाते रहते हैं, जिससे इनकी खुशबू मन को फ्रेश रखती है और मुंह से आने वाले दुर्गंध को भी दूर करने में मदद करती है।

एसिडिटी को कम करे

छोटी इलायची की तासीर ठंडी होती है, इसलिए इसके छिलके एसिडिटी की समस्या को दूर करने में मददगार है।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज का रामबाण इलाज हैं ये पत्तियां, बढ़ा हुआ ब्लड शुगर तेजी से होगा कंट्रोल

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

Picture Courtesy: Freepik