Soaked Nuts Benefits: गर्मी में खाएंगे भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स तो मिलेंगे ये 5 शानदार फायदे
Soaked Nuts Benefits ड्राई फ्रूट्स अक्सर सर्दी के मौसम में खाए जाते हैं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि गर्मी के मौसम में भी इन्हें खाने से कई फायदे मिलते हैं। खासतौर पर अगर आप भीगे हुए मेवे खाएंगे तो...
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 09:33 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Soaked Nuts Benefits: ड्राईफ्रूट्स को सर्दी के मौसम में अपनी डाइट में ज़्यादातर लोग शामिल करते हैं, हालांकि इनका सेवन हर मौसम में ज़रूरी होता है। ड्राईफ्रूट्स में ज़रूरी विटामिन्स, खनीज मौजूद होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ब्लड शुगर के स्तर को संतुलिंत करने और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। अपने दिन की शुरुआत अगर आप भीगे हुए मेवों से करेंगे, तो शरीर को पोषण बेहतर तरीके से मिलेगा और पाचन में भी सुधार होगा। नट्स ओमेगा-3-फैटी एसिड्स का पॉवरहाउस होते हैं, जो आर्थराइटिस को मैनेज करने में मदद करने से लेकर अल्ज़ाइमर और डिमेंशिया तक से बचाते हैं।
दिन की शुरुआत भीगे हुए मेवे से की जाए, तो कई तरह के फायदे पहुंच सकते हैं। बादाम, अखरोठ, मूंगफली, पेकन और पिस्ता जैसे ड्राईफ्रूट्स फाइबर, विटामिन-ई, मैग्नेशियम, फॉसफोरस, गुड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। यह न सिर्फ दिल की सेहत के लिए अच्छे होते हैं बल्कि कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नीचे रखने में भी मदद करते हैं। ओमेगा-3 फैट एसिड्स नट्स में मौजूद होते हैं जो दिल की सेहत का ख्याल रखने का काम करते हैं। लेकिन अगर आप भीगे हुए ड्राईफ्रूट्स खाते हैं, तो यह आपकी सेहत को ज़्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं।
भीगे हुए मेवों के फायदे
जब आप नट्स को भिगोकर खाते हैं, तो आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम और जिंक जैसे आवश्यक पोषक तत्व शरीर द्वारा बेहतर अवशोषित होते हैं। पानी एसिड में मौजूद फाइटिक एसिड को हटा देता है जो अपच का कारण बनता है। इसलिए, नट्स को भिगोने से उन्हें ठीक से पचाने और इन पोषक तत्वों के लाभों को प्राप्त करने में मदद मिलती है।दिन की शुरुआत भीगे हुए नट्स से क्यों करनी चाहिए?
1. नट्स में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की अद्भुत क्षमता होती है, इसलिये यह मधुमेह के रोगियों के लिए बेस्ट होते हैं।2. जब आप रोज़ाना सुबह भीगे हुए मेवे का सेवन शुरू करेंगे तो आपके दिल की सेहत में काफी सुधार होगा।3. सुबह भीगे हुए नट्स खाने से एनर्जी बूस्ट होती है और यह आपके हॉर्मोन्स के लिए भी अच्छा होता है।4. शोध में देखा गया है कि सुबह सबसे पहले भीगे हुए नट्स खाए जाएं, तो इससे वज़न घटाने में मदद मिल सकती हैं।
5. भीगे हुए बादाम खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है, जिससे याददाश्त में सुधार होता है।मेवों को खाने का सही समय क्या है?भीगे हुए नट्स को खाने का बेस्ट समय है सुबह का। भीगे हुए मेवों का सबसे ज़्यादा फायदा उठाना है, तो मुट्ठी भर नट्स खाकर सुबह की शुरुआत करें। इससे थकान दूर होगी और दिन भर आपका मूड अच्छा रहेगा।Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।