Move to Jagran APP

खाने से 30 दिन के लिए कह दें चीनी को बाय! फिर देखें कैसे चमक उठेगी आपकी काया

चीनी यानी शुगर सेहत के लिए कितना बुरा है इस बारे में तो आप जानते ही होंगे। इसलिए अगर आप भी इसे अपनी डाइट से बाहर करने (No-Sugar Diet) की सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही फैसला हो सकता है। नो-शुगर डाइट खाने से आपकी सेहत में कई सुधार हो सकते हैं (Benefits of No-Sugar Diet) जिनके बारे में इस आर्टिकल में हम जानने की कोशिश करेंगे।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 01 Sep 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
डाइट से चीनी को करें बाहर (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी, हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा है, जो हमें मिठास और एनर्जी देता है। लेकिन, इसे ज्यादा मात्रा में खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। जैसे-जैसे लोगों में इस बारे में जागरुकता बढ़ रही है, वो नो-शुगर डाइट की ओर रुख कर रहे हैं। आप भी चाहें, तो कुछ समय तक अपनी डाइट से चीनी को बाहर करें और देखें कि आपके शरीर पर क्या क्या प्रभाव पड़ता है? इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानेंगे कि एक महीने तक नो-शुगर डाइट खाने से आपको क्या फायदे मिल सकते हैं।

Benefits of No Sugar Diet

(Picture Courtesy: Freepik)

शुरुआती सप्ताह- अडैप्टेशन का समय

नो-शुगर डाइट शुरू करने के पहले सप्ताह में, आपको कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है। आपका शरीर शुगर की कमी को महसूस करेगा, जिससे आपको थकान, सिरदर्द या मूड स्विंग्स का अनुभव हो सकता है। ऐसा होना बिल्कुल सामान्य है, क्योंकि शुगर से हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती है और हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं।

यह भी पढ़ें: एक दिन में कितनी चीनी खाना है सेफ? एक्सपर्ट्स ने बताया इसका सही जवाब

दूसरा सप्ताह- एनर्जी का लेवल बढ़ता है

जैसे-जैसे आपका शरीर शुगर की कमी से अडैप्ट होता है, आपका ऊर्जा स्तर बढ़ने लगता है। ज्यादा चीनी खाने से अक्सर एनर्जी लेवल में उतार-चढ़ाव होता है, लेकिन नो-शुगर डाइट के साथ, आप ऐसे फूड्स को शामिल कर सकते हैं, जो लंबे समय तक एनेर्जेटिक महसूस करने में आपकी मदद करेंगे, जैसे- नट्स, सीड्स आदि। इससे आपको एक जैसी एनर्जी महसूस होगी।

तीसरा सप्ताह- वजन कम होता है

ज्यादा शुगर खाने से वजन बढ़ता है। ऐसे में नो-शुगर डाइट अपनाने से वजन कम करने में मदद मिलती है, क्योंकि आप कैलोरी कम मात्रा में खा रहे हैं। साथ ही, आपका शरीर फैट बर्न करने के लिए ज्यादा असरदार तरीके से काम करेगा।

चौथा सप्ताह- त्वचा में सुधार

ज्यादा चीनी खाने से त्वचा पर भी असर पड़ता है। इसके कारण मुंहासे और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। नो-शुगर डाइट अपनाने से आपकी त्वचा में सुधार हो सकता है। चीनी खान से होने वाली सूजन भी कम हो जाएगी, जिससे आपकी त्वचा ज्यादा चमकदार और स्वस्थ दिखाई देगी।

चीनी न खाने के अन्य फायदे

  • डायबिटीज का जोखिम कम होता है- ज्यादा चीनी खाने से डायबिटीज का रिस्क बढ़ जाता है। नो-शुगर डाइट अपनाने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है, जिससे डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।
  • हार्ट हेल्थ में सुधार- ज्यादा चीनी खाने से दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ता है। वहीं नो-शुगर डाइट अपनाने से ब्लड प्रेशर कम होता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है, जिससे हार्ट हेल्थ में सुधार होता है।
  • मेंटल हेल्थ में सुधार- ज्यादा चीनी खाने से दिमाग की कार्यक्षमता घट सकती है। इसलिए नो-शुगर डाइट अपनाने से याददाश्त और एकाग्रता में सुधार हो सकता है।

नो-शुगर डाइट शुरू करने के टिप्स

  • धीरे-धीरे शुरू करें- अचानक से पूरी तरह से चीनी खाना बंद करने से आपको इसकी ज्यादा क्रविंग हो सकती है और मूड स्विंग्स भी होने की संभावना रहती है। इसलिए धीरे-धीरे चीनी की मात्रा कम करें।
  • हेल्दी विकल्प चुनें- चीनी की जगह कोई हेल्दी ऑप्शन जैसे फल, स्टीविया आदि का इस्तेमाल करें।
  • ज्यादा पानी पिएं- भरपूर मात्रा में पानी पीने से आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलेगी।
  • बैलेंस्ड डाइट खाएं- नो-शुगर डाइट के साथ भी, बैलेंस्ड डाइट खाएं, जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट्स शामिल हों।
यह भी पढ़ें: आपके खाने में डलने वाले नमक और चीनी में मौजूद हैं हानिकारक Microplastics

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram