ग्लोइंग स्किन से लेकर जोड़ों का दर्द दूर करने तक, नाभि में तेल लगाने से मिलेंगे हैरान करने वाले फायदे
नाभि पर ऑयलिंग यानी तेल लगाने से मानसिक तनाव से राहत मिलती है। चूंकि नाभि से शरीर के तमाम अंगों की नसे जुड़ी हुई होती हैं ऐसे में इस जगह दो बूंद तेल लगाने से ब्लड फ्लो भी बेहतर हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके और भी कई फायदे हैं जिनके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Oiling Navel: नाभि बॉडी का एक खास हिस्सा होता है, जिससे आपके शरीर के सभी अंग जुड़े हुए होते हैं। दादी-नानी के जमाने से इसपर तेल लगाने की बात कही जाती रही है, क्योंकि ऐसा करने से शरीर के कई हिस्सों की हीलिंग में मदद मिलती है। अगर आप भी इसके फायदों से अनजान हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
जोड़ों के दर्द से मिलती है राहत
अगर आप भी जोड़ों मे होने वाले दर्द से परेशान रहते हैं, तो कुछ दिन नाभि में सोते समय तेल डालकर देखिए। इससे आपके जोड़ों को चिकनाई मिलेगी और सूजन जैसी दिक्कते भी कम हो जाएंगी।यह भी पढ़ें- वेट लॉस से लेकर हाई बीपी कंट्रोल करने तक, सुबह-सवेरे अंजीर का पानी पीने से मिलते हैं लाजवाब फायदे
स्ट्रेस कम होता है
दादी-नानी यूं ही नहीं इसके फायदे गिनाती आई हैं। नाभि में तेल डालने से आपके दिनभर की थकान और स्ट्रेस भी दूर हो सकता है। ये आपके दिमाग को एक मैसेज पहुंचाता है, जिससे आप रिलैक्स महसूस कर पाते हैं।
त्वचा पर आता है निखार
अगर रोजाना नाभि पर तेल लगाया जाए, तो इससे त्वचा से जुड़ी तमाम दिक्कतों से राहत तो मिलती ही है, साथ ही चेहरे पर भी एक शानदार ग्लो आ जाता है। बता दें, चूंकि ऑयल में भरपूर मात्रा में हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, ऐसे में नाभि पर इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल और चमकदार बनती है।