Move to Jagran APP

योनि में कसावट लाने और बेहतर प्रजनन के लिए बेहद असरदार हैं ये एक्सरसाइज

बढ़ती उम्र प्रसव और मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। कुछ बदलाव से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता तो वहीं कुछ बदलाव ओवरऑल हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें से एक है योनि का ढ़ीलापन जिसका नो डाउट बहुत फर्क पड़ता है तो आज हम ऐसी कुछ एक्सरसाइजेस के बारे में जानने वाले हैं जो बनाए रखते हैं योनि की कसावट।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Fri, 29 Dec 2023 07:55 AM (IST)
Hero Image
योनि की कसावट बढ़ाने के लिए करें ये एक्सरसाइजेस
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र, प्रसव या फिर मेनोपॉज़ जैसी कई वजहें हो सकती हैं जिसके चलते योनि की मांसपेशियां लूज होने लगती हैं। जिसकी वजह से कई प्रकार की यौन अक्षमता की समस्याएं हो सकती हैं। जिसमें वजाइनल अट्रॉफी, योनि का ढीला होना, संभोग के दौरान दर्द महसूस होना और तनाव जैसी समस्याएं शामिल हैं। यौन सुख के लिए पेल्विक मसल्स का सेहतमंद होना बहुत जरूरी है। कुछ एक्सरसाइज की मदद से पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों में फिर से कसावट लाया जा सकता है। वैसे इसके लिए क्रीम से लेकर, दवाएं, लेज़र या रेडियोफ्रीक्वेंसी थैरेपी जैसे उपचार भी शामिल हैं। साथ ही सर्जरी का भी सहारा भी लिया जा सकता है।

योनि में कसावट लाने में असरदार हैं ये एक्सरसाइज 

कीगल

योनि में कसाव लाने के लिए सबसे जानी-मानी और बेहद असरदार है कीगल एक्सरसाइज। इस एक्सरसाइज में पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को अंदर की तरफ खींचना और फिर छोड़ना होता है। इस प्रक्रिया को 8-10 बार लगातार दोहराना होता है। यह एक्सरसाइज करने से पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां समय के साथ मजबूत होती जाती हैं और योनि में

कसावट आने लगती है।

स्क्वैट

स्क्वैट से लोअर बॉडी का फैट ही कम नहीं होता बल्कि इससे योनि की कसावट भी बनी रहती है। इससे करने से पेल्विक वाले हिस्से की टोनिंग होती है। स्क्वैट करने के लिए किसी तरह के उपकरण की जरूरत नहीं होती। बस आपको पैरों के बीच कंधे या उससे थोड़ा सा ज्यादा गैप करना होता है और हिप्स को बाहर की तरफ निकालना होता है। इसके बाद बैठना और उठना है। अपनी क्षमतानुसार इसकी रिपीटिशन करें।

ग्लूट ब्रिज

यह योनि में कसावट लाने वाली एक असरदार एक्सरसाइज है, जिसे आपको अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। इसे भी करना आसान है। इस एक्सरसाइज से पीठ, कूल्हों के दर्द से राहत मिलती है। पेट के अंदरूनी अंगों की मसाज होती है और सबसे जरूरी कि इससे वजाइनल टाइटनिंग बनी रहती है। 

पेल्विक थ्रस्ट

पेल्विक थ्रस्ट एक फायदेमंद एक्सरसाइज है जो आपके पेल्विक एरिया के मसल्स को मजबूत बनाती है। इससे योनि की मांसपेशियों में कसावट लाने में मदद मिलती है।

लेग्स अप

योनि की कसावट और पेल्विक मांसपेशियों को मजबूती के लिए लेग्स अप भी बेहद फायदेमंद एक्सरसाइज है। पैरों को उठाकर हवा में होल्ड करना होता है। इस एक्सरसाइज की मदद से आप बहुत ही कम वक्त में पेट की चर्बी भी कम कर सकते हैं।

मेडिसिन बॉल्स

मेडिसिन बॉल सिट-अप्स भी काफी फायदेमंद वर्कआउट है। इसमें मुख्य रूप से पेट की मांसपेशियां, ग्लूट और हैमस्ट्रिंग पर ध्यान दिया जाता है। ऐसे करें मेडिसिन बॉल सिट-अप्स।

- मेडिसिन बॉल लेकर मैट पर लेटते हुए घुटनों को 90 डिग्री पर मोड़ें।

- अपनी ठुड्डी को इस तरह दबाएं, जैसे आप उसके नीचे आप कुछ दबा रहे हों।

- अपनी छाती से मेडिसिन बॉल को पकड़कर रखें और अपने पेट की मांसपेशियों को सिकोड़ते हुए ऊपर की मूवमेंट करें।

- अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को घुटनों की तरफ मोड़ें, जितना संभव हो इस स्थिति में बने रहें और फिर

शुरूआती अवस्था में आ जाएं।

- इस एक्सरसाइज को जितने सेट में हो सके, दोहराने की कोशिश करें।

योग

कुछ योग आसन ऐसे होते हैं, जिनका अभ्यास आमतौर पर योनि की सेहत को बेहतर बनाने और उनमें कसावट लाने के लिए किया जाता है। उन योग आसनो में प्रसारित पदोत्तानासन, तितली आसन, बद्ध कोणासन, चक्रासन, धनुरासन और सुप्त वज्रासन शामिल हैं। 

(डॉ. संदीप तलवार, फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी, वसंत विहार से बातचीत पर आधारित)

ये भी पढे़ंः- फर्टिलिटी क्षमता में सुधार करती हैं ये 5 तरह की एक्सरसाइजेस

Pic credit- freepik