Facial Exercises: लिप्स के आसपास नजर आने वाली झुर्रियों को इन 3 एक्सरसाइजेस की मदद से कर सकते हैं बाय-बाय
Facial Exercises की मदद से आप चेहरे का फैट ही नहीं कम कर सकते बल्कि इससे बढ़ती उम्र में लिप्स के आसपास नजर आने वाली झुर्रियों को भी दूर कर सकते हैं। हंसते हुए लोग आपके चेहरे को नहीं बल्कि झुर्रियों को करने लगे हैं नोटिस तो आज हम ऐसी कुछ एक्सरसाइजेस के बारे में जानेंगे जो बहुत हेल्पफुल हैं इस समस्या से छुटकारा दिलाने में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Facial Exercises: हंसता हुआ चेहरा आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है, लेकिन हंसते हुए जब लिप्स के आसपास बारीक रेखाएं नजर आने लगती हैं, तो न चाहते हुए भी ध्यान वहीं जाता है। इन रिंकल्स को स्माइल या लाफ लाइन्स भी कहा जाता है। जब आप स्माइल करते हैं, तो लिप्स के आसपास की स्किन खिंचती है, इस वजह से लाफ लाइन बन सकती हैं। वैसे आपकी कुछ आदतें भी इसके पीछे जिम्मेदार ही सकती हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्किन को हाइड्रेट और नौरिश रखकर काफी हद तक लाफ लाइन्स की समस्या से बचे रहा जा सकता है। इसके साथ ही कुछ एक्सरसाइजेस भी इसमें आपकी मदद कर सकती हैं, जान लें यहां इसके बारे में।
लाफ लाइंस आने की वजहें
- स्किन की कसाव कम होना- डिहाइड्रेशन के चलते- जेनेटिक्स
- धूप का बहुत ज्यादा एक्सपोजर - सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करना
- स्मोकिंग, एल्कोहॉल का ज्यादा सेवन