मानसून में सेहत का वरदान है 'काली मिर्च', एक-दो नहीं; कई समस्याओं से दिलाती है निजात
काली मिर्च (Black Pepper) किचन में रखे उन खास मसालों में से एक है जिसके सेवन से पाचन तंत्र से लेकर इम्युनिटी तक खूब फायदा पाया जा सकता है। क्या आप जानते हैं कि मौजूद पोषक तत्व मानसून के मौसम में सेहत के लिए रामबाण की तरह काम करते हैं? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं बदलते मौसम में काली मिर्च के सेवन से मिलने वाले कुछ गजब फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Black Pepper In Monsoon: काली मिर्च में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फ्लैटुलेंस और एंटी-माइक्रोबियल गुणों का खजाना होता है। दुनियाभर में किंग ऑफ स्पाइस के नाम से मशहूर इस मसाले में पोषक तत्वों का भंडार पाया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, कि मानसून में पाचन तंत्र और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिहाज से डाइट में इसे जगह देना कितना जरूरी है और इससे आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।
डाइजेशन के लिए लाभकारी
बदलते मौसम में पाचन तंत्र को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। ऐसे में, काली मिर्च में पाया जाने वाला पाइपरिन नामक तत्व पाचन तंत्र से जुड़े एंजाइम को बूस्ट करने में मदद करता है और इससे डाइजेशन काफी इम्प्रूव हो जाता है।स्ट्रांग इम्युनिटी
मानसून के सीजन में अक्सर लोगों को कमजोर इम्युनिटी की समस्या रहती है। ऐसे में, अगर आप भी थकान और कमजोरी का कोई सस्ता और टिकाऊ उपाय खोज रहे हैं, तो काली मिर्च इस मामले में काफी मददगार हो सकती है। इसके सेवन से आप कई तरह के संक्रमण से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सिर्फ सर्दी-जुकाम ही नहीं, दिल की बीमारियों से भी बचाता है लहसुन, बस रोजाना सुबह खा लें उसकी दो कलियां