Brain Health: अगर हो गई है दिमाग की बैटरी डाउन, तो ये आदतें इसे फौरन कर देंगी रिचार्ज
दिमागी थकावट एक आम समस्या हो गई है जिस वजह से कई लोग परेशान रहते हैं। इस कारण से काम पर ध्यान लगाने में दिक्कत होती है और हमारी प्रोडक्टिविटी भी कम होती है। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी लाइफ में कुछ ऐसी आदतें अपनाएं जो हमारे दिमाग को रिलैक्स करने और तेज बनाने में मदद करे। जानें कैसे अपने दिमाग को तेज बना सकते हैं।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 11:56 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Brain Health: हमारा खान-पान और हमारी रहन-सहन की आदतें ऐसी हो चुकी हैं कि हमारे दिमाग की अलर्टनेस कम होती जा रही है। इसके अलावा, इंटरनेट की वजह से चारों तरफ से मिल रही जानकारी और हसल कल्चर की वजह से दिमागी थकावट, एक आम समस्या बनती जा रही है। इस कारण से ब्रेन फॉग, एंग्जायटी, स्ट्रेस जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी जीवनशैली में कुछ ऐसी आदतें शामिल करें, जिनसे हमारे दिमाग तेज बनें और इसकी थकावट कम हो।
मेडिटेशन
मेडिटेशन करना हमारे दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे आपके दिमाग को रेस्ट मिलता है और स्ट्रेस कम होने की वजह से फोकस भी बेहतर होता है। इसके अलावा, मेडिटेशन एंग्जायटी, डिप्रेशन आदि को भी कम करने में मदद करता है। इसलिए कोशिश करें कि रोज 15 मिनट मेडिटेशन करें। यह भी पढ़ें: नाश्ते में ओट्स को शामिल करना बन सकता है आपकी सेहत के लिए वरदान, जानें इससे होने वाले फायदे
नींद पूरी करें
नींद की कमी की वजह से हमारे दिमाग की अलर्टनेस कम हो जाती है। इससे स्ट्रेस बढ़ता है और दिमाग तेज काम नहीं कर पाता। इसके अलावा, नींद की कमी की वजह से कई बीमारियां भी हो सकती हैं। इसलिए, रोज 7-8 घंटे की नींद लेने की कोशिश करें। इससे आपके दिमाग को आराम करने का मौका मिलेगा और दिमाग तेज बनेगा।
हेल्दी डाइट
आपकी डाइट आपके दिमाग को भी प्रभावित करता है। प्रोसेस्ड फूड आइटम्स आपकी याददाश्त कमजोर बनाते हैं, जिस वजह से दिमाग की सजगता भी कम होती है। इसलिए अपनी डाइट में ऐसे फूड आइटम्स शामिल करें, जो आपके दिमाग के लिए फायदेमंद होते हैं। हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स आदि को डाइट का हिस्सा बनाएं।एक्सरसाइज करें
एक्सरासाइज आपको हेल्दी रहने में मदद करने के अलावा, आपके शरीर में हैप्पी हार्मोन्स भी रिलीज करता है। जिससे मूड बेहतर होता है और स्ट्रेस कम होता है। स्ट्रेस कम होने से हमारा दिमाग बेहतर काम करता है। इसलिए, रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करें।