Cocaine Vaccine: वैज्ञानिकों ने बनाई नशे की लत छुड़ाने वाली वैक्सीन, जानिए कैसे करती है काम
कोकेन का नशा दुनियाभर में एक बड़ी समस्या बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के मुताबिक साल 2021 में लगभग 2.2 करोड़ लोगों ने इस ड्रग का सेवन किया है। इस बीच ब्राजील के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैक्सीन तैयार की है जिसे लेकर दावा है कि ये वैक्सीन कोकीन के असर को दिमाग तक पहुंचने ही नहीं देती है। आइए जानें।
नई दिल्ली। Cocaine Vaccine: दुनिया में कोकेन का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में लगभग 2.2 करोड़ लोगों ने इस ड्रग का सेवन किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह संख्या न्यूयॉर्क की जनसंख्या से भी ज्यादा है। बता दें, ब्राजील में शोधकर्ताओं ने लोगों को नशे की लत से बचाने और छुटकारा दिलाने के लिए के लिए कोकेन वैक्सीन का परीक्षण किया है और दावा है कि इससे न सिर्फ युवा नशे से दूरी बना लेंगे, बल्कि दोबारा ड्रग्स की तरफ देखेंगे भी नहीं। आइए जानें।
नशीली दवाओं के सेवन से रोकेगी वैक्सीन
यूरोप में कैनाबिस, यानी भांग के बाद कोकेन दूसरा सबसे सामान्य स्ट्रीट ड्रग है। इसे कोका की पत्तियों से निकाला जाता है और आमतौर पर पाउडर के रूप में सूंघा जाता है। बता दें, कि इसकी लत काफी ज्यादा तेजी से लगती है और इसकी वजह से शरीर का कोई हिस्सा हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त हो सकता है।कोकेन शरीर को उसकी क्षमता की अधिकतम सीमा तक ले जाता है। यही वजह है कि मैराथन दौड़ने जैसा शारीरिक असर पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति इससे छुटकारा पाना चाहता है, तो उसे काफी ज्यादा शारीरिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ता है। इस बीच ब्राजील के शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि कोकेन की लत से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन से मदद मिल सकती है। यह वैक्सीन लोगों को नशीली दवाओं का सेवन करने से रोकेगी और नशे की लत के जोखिम को कम करने का काम भी करेगी।
यह भी पढ़ें- बुढ़ापे को और मुश्किल बना सकती है Parkinson’s Disease, इन स्टेजेस में करती है व्यक्ति को प्रभावित