Move to Jagran APP

Budget 2024: सर्वाइकल कैंसर से बचाव के साथ ही ये 6 फायदे पहुचांती है HPV वैक्सीन, जानें क्यों है यह जरूरी

Budget 2024 मोदी सरकार (PM Modi Government) ने फरवरी माह के पहले दिन अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट (Interim Budget) पेश किया। बजट (Budget 2024 announcement) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कई एलान किए। इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए भी कई घोषणा की जिसमें सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन भी शामिल है। आइए जानते हैं एचवीपी वैक्सीन के फायदे-

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 01 Feb 2024 12:59 PM (IST)
Hero Image
क्या आप भी जानते हैं एचवीपी वैक्सीन के अन्य फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Budget 2024: पूरे देश की नजर आज पेश हो रहे बजट (Budget 2024) पर टिकी हुई है। मोदी सरकार (PM Modi Government) एक फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई एलान किए। इसी क्रम में उन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए भी कई सौगातों की घोषणा की। महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के खतरे पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इस कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।

हेल्थ सेक्टर के बारे में घोषणा करते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 9 से 14 साल तक की उम्र वाली लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) यानी एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) को बढ़ावा दिया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जो भारत समेत दुनियाभर की महिलाओं की मौत का एक प्रमुख कारण भी है।

यह भी पढ़ें- Cervical Cancer का खतरा बढ़ा सकते हैं ये रिस्क फैक्टर्स, एक्सपर्ट ने जानें इससे बचाव के तरीके

क्या है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस यानी ह्यूमन पेपिलोमावायरस के कारण होता है। जब यह वायरस शरीर में बहुत लंबे समय तक रहता है और अपने आप नष्ट नहीं होता है, तो यह कैंसर का कारण बन जाता है। ज्यादातर मामलों में, शरीर अपने आप ही इस वायरस को खत्म करने में सक्षम होता है। एचपीवी के 12 विभिन्न स्ट्रेन होते हैं, जिनमें से कुछ ज्यादा जोखिम वाले स्ट्रेन विभिन्न कैंसर का कारण बन सकते हैं। सर्वाइकल कैंसर सबसे आम प्रकार के कैंसर में से एक है, जो एचपीवी के कारण हो सकता है।

ऐसे में एचपीवी वैक्सीन लगवाने से इस कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। हालांकि, सर्वाइकल कैंसर से बचाने के साथ ही यह वैक्सीन अन्य कई फायदे भी पहुंचाती है। आइए जानते हैं एचपीवी वैक्सीन के अन्य फायदे-

विभिन्न कैंसर से सुरक्षा

सर्वाइकल कैंसर के अलावा, एचपीवी वैक्सीन हाई रिस्क वाले एचपीवी स्ट्रेन के कारण होने वाले अन्य कैंसर से बचाता है। इसमें एनस, पेनाइल और ऑरोफैरीन्जियल कैंसर शामिल हैं, जिससे इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

जेनिटल वॉर्ट्स को रोके

यह वैक्सीन एचवीपी के कारण होने वाले जननांग मस्सों यानी जेनिटल वॉर्ट्स (genital warts) को कम करने में प्रभावी है, जो कम जोखिम वाले एचपीवी स्ट्रेन के कारण होते हैं। इन मस्सों को रोककर यह वैक्सीन आपके यौन स्वास्थ्य (s*xual health) को बेहतर बनाने में योगदान देती है।

वायरस फैलने से रोके

एचपीवी वैक्सीन न सिर्फ वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति की रक्षा करता है, बल्कि दूसरों तक वायरस फैलने की संभावना को कम करने में भी मदद करता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि एचपीवी वैक्सीन अप्रत्यक्ष रूप से उन लोगों की भी सुरक्षा करता है, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है।

कैंसरस घावों को कर करे

एचपीवी वायरस सर्विक्स, वजाइना और वल्वा में घावों का कारण बन सकता है। अगर इन घावों का इलाज नहीं किया गया तो ये समय के साथ यह कैंसर में बदल सकते हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन इन कैंसर-पूर्व घावों के विकास को काफी हद तक कम कर देता है, जिससे कैंसर को शुरू होने से पहले ही रोका जा सकता है।

हर्ड इम्युनिटी

जब बड़ी संख्या में यह वैक्सीन लोगों को लगाई जाएगी, तो इससे सभी के लिए एक प्रोटेक्टिव बैरियर बन जाएगा, जिससे उन लोगों को भी फायदा मिलेगा जिन्होंने इस वायरस के खिलाफ के टीका नहीं लगवाया है। इस तरह यह एचपीवी के प्रसार को धीमा कर देती है और सभी के लिए एचपीवी से संबंधित बीमारियों के खतरे को कम करती है।

लंबे समय तक सुरक्षा

वर्तमान में मौजूद एचपीवी वैक्सीन लंबे समय तक चलने वाली सुरक्षा प्रदान करते हैं। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि इस वैक्सीन से कम से कम 20 वर्षों तक और संभवतः इससे भी अधिक समय तक प्रतिरक्षा बनी रहती है। इसका मतलब यह है कि कम उम्र में वैक्सीनेशन आपको लंबे तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

यह भी पढ़ें- क्या आप भी करते हैं Cervical Cancer से जुड़े इन 8 मिथकों पर यकीन, तो जानें क्या हैं इनकी सच्चाई

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram