Budget 2024: सर्वाइकल कैंसर से बचाव के साथ ही ये 6 फायदे पहुचांती है HPV वैक्सीन, जानें क्यों है यह जरूरी
Budget 2024 मोदी सरकार (PM Modi Government) ने फरवरी माह के पहले दिन अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट (Interim Budget) पेश किया। बजट (Budget 2024 announcement) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कई एलान किए। इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए भी कई घोषणा की जिसमें सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन भी शामिल है। आइए जानते हैं एचवीपी वैक्सीन के फायदे-
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Budget 2024: पूरे देश की नजर आज पेश हो रहे बजट (Budget 2024) पर टिकी हुई है। मोदी सरकार (PM Modi Government) एक फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई एलान किए। इसी क्रम में उन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए भी कई सौगातों की घोषणा की। महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के खतरे पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इस कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।
हेल्थ सेक्टर के बारे में घोषणा करते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 9 से 14 साल तक की उम्र वाली लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) यानी एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) को बढ़ावा दिया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जो भारत समेत दुनियाभर की महिलाओं की मौत का एक प्रमुख कारण भी है।
यह भी पढ़ें- Cervical Cancer का खतरा बढ़ा सकते हैं ये रिस्क फैक्टर्स, एक्सपर्ट ने जानें इससे बचाव के तरीके
क्या है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस यानी ह्यूमन पेपिलोमावायरस के कारण होता है। जब यह वायरस शरीर में बहुत लंबे समय तक रहता है और अपने आप नष्ट नहीं होता है, तो यह कैंसर का कारण बन जाता है। ज्यादातर मामलों में, शरीर अपने आप ही इस वायरस को खत्म करने में सक्षम होता है। एचपीवी के 12 विभिन्न स्ट्रेन होते हैं, जिनमें से कुछ ज्यादा जोखिम वाले स्ट्रेन विभिन्न कैंसर का कारण बन सकते हैं। सर्वाइकल कैंसर सबसे आम प्रकार के कैंसर में से एक है, जो एचपीवी के कारण हो सकता है।
ऐसे में एचपीवी वैक्सीन लगवाने से इस कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। हालांकि, सर्वाइकल कैंसर से बचाने के साथ ही यह वैक्सीन अन्य कई फायदे भी पहुंचाती है। आइए जानते हैं एचपीवी वैक्सीन के अन्य फायदे-
विभिन्न कैंसर से सुरक्षा
सर्वाइकल कैंसर के अलावा, एचपीवी वैक्सीन हाई रिस्क वाले एचपीवी स्ट्रेन के कारण होने वाले अन्य कैंसर से बचाता है। इसमें एनस, पेनाइल और ऑरोफैरीन्जियल कैंसर शामिल हैं, जिससे इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।