Carpal Tunnel Syndrome: किन वजहों से होती है कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या, जानें इसके लक्षण व बचाव
Carpal Tunnel Syndrome कंप्यूटर पर लगातार बैठकर काम करने वालों को अक्सर हथेलियों में दर्द की शिकायत हो जाती है और आगे चलकर कार्पल टनल सिंड्रोम की वजह बन सकती है। तो क्या है यह समस्या इसके कारण व उपचार आइए जानते हैं।
By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2022 07:10 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Carpal Tunnel Syndrome: कार्पल टनल सिंड्रोम हाथ और कलाई में उत्पन्न होने वाला तड़पा देने वाला दर्द है। कार्पल टनल हड्डियों और कलाई की अन्य कोशिकाओं द्वारा बनाई गई एक संकरी नली होती है। यह नली हमारी मीडियन नर्व की सुरक्षा करती है। मीडियन नर्व हमारे अंगूठे, मध्य और अनामिका अंगुलियों से जुड़ी होती है।
कहां होता है यह दर्द कार्पल टनल सिंड्रोम शुरुआत नॉर्मली होती है लेकिन अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो हाथ और आगे भाग सुन्न हो जाना, झुनझुनी और दर्द का कारण बन सकती है। यह स्थिति तब होती है जब हाथ की प्रमुख नसों में से एक- माध्यिका तंत्रिका - कलाई के माध्यम से यात्रा करते समय संकुचित हो जाता है।
कार्पल टनल सिंड्रोम के कारण - आनुवंशिकी
- डायबिटीज- थायराइड प्रॉब्लम- हाई ब्लड प्रेशर- कलाई में कोई चोट या फ्रैक्चर- ऑटोइम्यून रोग, जैसे रुमेटाइड गठिया - कलाई के अंदर बढ़ रहा ट्यूमर।- मोटापा- शराब का ज्यादा सेवन- कीबोर्ड या माउस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल- टाइपिंग।कार्पल टनल सिंड्रोम के लक्षण
- हाथ के अंगूठे और उंगलियां सुन्न हो जाना, उनमें झनझनाहट व दर्द होना।- उंगलियों के साथ कंधों और कोहनियों में भी दर्द का एहसास होना।- चीज़ों को हाथ से पकड़ते समय प्रॉब्लम होना।- किसी भारी चीज को उठा पाने में परेशानी।- हाथ की मांसपेशियों में कमजोरी।- एक या दोनों हाथों में समन्वय में समस्या।- उंगलियों में जलन महसूस होना खासतौर से इंडेक्स व मिडिल फिंगर में। यही जलन धीरे-धीरे दर्द में बदलती है।
- नींद की समस्याकार्पल टनल सिंड्रोम से बचाव में कारगर साबित हो सकते हैं ये टिप्स- लगातार सीटिंग वाली जॉब है तो बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें। जिससे शरीर के हर एक मांसपेशियां अपना काम सही तरीके से कर सकें। - कलाइयों का घूमना और हथेलियों व उंगलियों की एक्सरसाइज करें।- हाथ के बल सोना अवॉयड करें।Pic credit- freepik