Healthy Juice: गाजर और धनिए का जूस सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी है बेहद लाभदायक
शरीर को हेल्दी रखने के साथ- साथ अगर आप स्किन को भी चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो रोजाना गाजर और धनिए का जूस पीना शुरू कर दें। इसका असर आपको कुछ ही हफ्तों में महसूस होने लगेगा। इस जूस को पीने से कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल होता है साथ ही बॉडी भी डिटॉक्स होती है। जान लें इसे बनाने का तरीका।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहत सबसे बड़ा धन है, ये बात हम जानते तो थे, लेकिन कोरोना के बाद से इसे मानने भी लगे हैं। सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए हम क्या नहीं करते। अच्छा खानपान, अच्छी लाइफस्टाइल, पर्याप्त नींद, स्ट्रेस कंट्रोल जैसी कई चीज़ें इसमें शामिल हैं। इन सारी चीज़ों का असर सेहत के साथ हमारे चेहरे पर भी देखने को मिलता है। खानपान में फलों को खासतौर से शामिल करने को कहा जाता है। फलों को खाना तो फायदेमंद होता ही है, लेकिन साथ ही साथ इसका जूस पीने से भी कई तरह के लाभ मिलते हैं। आज हम आपको एक ऐसेे ही जूस के बारे में बताएंगे, जिसके नियमित से सेवन से आप शरीर को रख सकते हैं कई सारी बीमारियों से दूर।
ये है गाजर धनिया का जूस। जो कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट से भरा होता है। जिसे पीने से शरीर के हर एक कोशिका को न्यूट्रिशन मिलता है। आइए जानते हैं इस जूस को बनाने की विधि साथ ही अन्य फायदों के बारे में भी।
ऐसे बनाएं गाजर-धनिए का जूस
सामग्री- गाजर- 2 कप, हरी धनिया कटी हुई-2 टेबलस्पून, नींबू का रस- 1/2 टीस्पून, नमक स्वादानुसारविधि
- ब्लेंडर में गाजर और धनिए को पानी के साथ अच्छी तरह पीस लें।
- इसे आप छानकर या बिना छाने भी पी सकते हैं। बिना छाने पीना ज्यादा फायदेमंद होता है।- ग्लास में निकालें और नींबू का रस मिलाकर पी लें। स्वाद के लिए इसमें नमक मिला सकते हैं, लेकिन ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो अवॉयड करें।