Move to Jagran APP

Cataract Awareness Month: अंधेपन का कारण बन सकता है मोतियाबिंद, विशेषज्ञ से जानें क्यों जरूरी है इसका निदान

Cataract Awareness Month मोतियाबिंद आंखों की एक आम समस्या है। यह समस्या गंभीर हो सकती है अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल जून महीने को मोतियाबिंद जागरूकता माह के रूप मनाया जाता है।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sat, 17 Jun 2023 08:58 AM (IST)
Hero Image
मोतियाबिंद के निदान में देरी क्यों नहीं करनी चाहिए
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Cataract Awareness Month: मोतियाबिंद (Cataract) एक आम आंखों की समस्या है, जिसमें आंख के प्राकृतिक लेंस धुंधले या अस्पष्ट हो जाते हैं। आसान भाषा में समझें तो इस स्थिति में दिखना कम हो जाता है। मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों की आंखो पर धुंधला बिम्ब बनता है, जिसकी वजह से उन्हें रात के समय देखने में मुश्किल होती है। इसके अलावा तेज रोशनी में भी देखने में दिक्कत होती है। यह आम समस्या है, जो कई लोगों में बढ़ती उम्र के साथ देखने को मिलता है। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल जून महीने को मोतियाबिंद जागरूकता माह के रूप मनाया जाता है। इस मौके पर जानते हैं इस समस्या से जुड़ी सभी जरूरी बातें-

मोतियाबिंद के कारण

मोतियाबिंद आमतौर पर धीरे-धीरे विकसित होता है, हालांकि प्रगति की दर सभी व्यक्तियों में अलग-अलग हो सकती है। उम्र का बढ़ना मोतियाबिंद का प्राथमिक कारण है, अन्य कारक भी इसके विकास में योगदान कर सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं:

  • सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के लंबे समय तक संपर्क में रहना
  • कुछ चिकित्सीय स्थितियां ,जैसे मधुमेह या उच्च रक्तचाप
  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं का दीर्घकालिक उपयोग
  • आँख की चोट या आघात
  • धूम्रपान
  • जेनेटिक कारक

मोतियाबिंद के सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं:

  • आंखों में धुंधलापन
  • कम रोशनी में देखने को दिक्कत होना
  • तेज रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
  • स्पष्ट रूप से देखने में कठिनाई
  • रंग फीका या पीला दिखाई देना

मोतियाबिंद के निदान में देरी क्यों नहीं करनी चाहिए

मोतियाबिंद एक ऐसी समस्या है, जिसका अगर समय रहते इलाज न कराया जाए, तो यह गंभीर रूप ले सकती हैं। ऐसे में मोतियाबिंद के निदान में देरी क्यों नहीं करनी चाहिए, इस बारे में जानने के लिए गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के नेत्र विज्ञान के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. शिबल भारतीय से बातचीत की-

डॉ. शिबल बताते हैं कि मोतियाबिंद एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपकी आंखों के प्राकृतिक लेंस में क्लाउडिंग होने लगती है। इसकी वजह से धुंधली दृष्टि और स्पष्ट रूप से देखने में कठिनाई होती है। समय के साथ, मोतियाबिंद बिगड़ सकता है, जिससे गंभीर दृष्टि दोष और अंधापन भी हो सकता है। हालांकि, समय रहते इसका पता चल जाए, तो मोतियाबिंद की प्रगति को धीमा किया जा सकता है या रोका भी जा सकता है।

बुजुर्गों के लिए जरूरी अच्छी दृष्टि

डॉक्टर आगे बताते हैं कि इस समस्या का शुरुआत में निदान करने से नेत्र चिकित्सकों को मोतियाबिंद के विकास की बारीकी से निगरानी करने में मदद मिलती है। ऐसे में वह जीवनशैली में बदलाव करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही आपके लिए सही चश्मा और नियमित आंखों की जांच की सलाह दे सकते हैं। एक अच्छी दृष्टि कई तरह की दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करती है, खासकर बुजुर्गों में यह बेहद जरूरी होती है।

अच्छी दृष्टि हमें अपने सुरक्षित रहने, बाधाओं की पहचान करने और संतुलन बनाए रखने में मदद करती है। ऐसे में मोतियाबिंद का शीघ्र पता लगाने और इसका सही उपचार करने से दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी कम किया जा सकता है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और अधिक स्वतंत्र जीवन सुनिश्चित होता है।

40 साल के बाद कराएं नियमित जांच

डॉ. शिबल आगे रहते हैं कि याद रखें, आंखों की नियमित जांच बेहद महत्वपूर्ण है, खासकर यदि आप 40 साल से ऊपर हैं या अपनी दृष्टि में कोई बदलाव देखते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों की मदद लेने में देर न करें। प्रारंभिक निदान मोतियाबिंद को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और आने वाले वर्षों के लिए स्पष्ट और स्वस्थ दृष्टि सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

समय से इलाज क्यों जरूरी?

वहीं, प्रिस्टिन केयर, नेत्र विज्ञान की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पायल पंडित कहती हैं कि अच्छी दृष्टि बनाए रखने और जटिलताओं से बचने के लिए मोतियाबिंद का समय पर निदान जरूरी है। मोतियाबिंद के निदान में देरी से दृष्टि हानि और जीवन की गुणवत्ता में कमी हो सकती है। समय के साथ मोतियाबिंद धीरे-धीरे खराब हो जाता है, जिससे धुंधली दृष्टि, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता और रात में देखने में कठिनाई होती है। इसके अलावा इसका मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है, जिससे हताशा, अलगाव और अवसाद की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में सही समय पर इसकी पहचान कर उचित इलाज से इनसे बचा जा सकता है।

Picture Courtesy: Freepik