Slipped Disc: सिर्फ गलत तरीके से बैठना ही नहीं है स्लिप डिस्क की वजह, ये चीज़ें भी हो सकती हैं जिम्मेदार
Slipped disc स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम उन लोगों के बीच बहुत ही आम होती जा रही है तो लगातार कई-कई घंटों बैठकर काम करते रहते हैं वो भी गलत पोस्चर में लेकिन आपको बता दें कि ये एकमात्र वजह नहीं है और भी कई चीज़ें बना सकती हैं आपको इस समस्या का शिकार। आइए जानते हैं इस बारे में साथ ही बचाव के उपाय भी।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:25 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Slip Disc: स्लिप डिस्क रीढ़ की हड्डी में होने वाली एक मेडिकल कंडीशन है, जिसमें स्पाइन की भीरती रिंग के बोन्स में मौजूद जैली जैसा पदार्थ छल्लों से बाहर निकल आता है। यह स्थिति हड्डियों में खराबी आने या चोट लगने की वजह से हो सकती है। स्पाइन असल में कोई एक हड्डी नहीं, बल्कि 33 हड्डियों से बना एक समूह होता है।
स्लिप डिस्क की समस्या स्पाइन के किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन ज्यादातर कमर के निचले हिस्से या लंबर डिस्क नंबर 14,15 में होती है। ज्यादातर मामलों में ये नंबर आपको एमआरआई की रिपोर्ट से पता चलते हैं।
स्लिप डिस्क होने की वजहें
वजन ज्यादा होना
अगर आप ओवरवेट हैं और मोटापे की श्रेणी में आ चुके हैं, तो स्लिप डिस्क आपके लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसके कारण कमर के निचले हिस्से पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इस समस्या के कारण आपको ठीक होने में भी कहीं ज्यादा समय लग सकता है।गलत तरीके से चीज़ें उठाना
ध्यान रखें कि भारी चीज़ों को जमीन से ऊपर उठाकर न रखें, क्योंकि इन्हें उठाने का भी तरीका होता है। इस दौरान अगर आपका पोस्चर ठीक नहीं है, तो स्लिप डिस्क जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जमीन से ऊपर वजन उठाने के दौरान घुटनों को मोड़ना जरूरी है, इसलिए इस बात का ख्याल रखें।ज्यादा देर तक ड्राइव करना
अगर आप ऑफिस जाने या फिर कहीं घूमने जाने के लिए बहुत ज्यादा देर तक ड्राइविंग कर रहे हैं, तो बैक बोन की समस्या हो सकती है। वहीं ड्राइविंग के दौरान झटक लगने से भी ऐसा होता है। इनके अलावा कैल्शियम की कमी, जेनेटिक्स और किसी ट्रॉमा से भी स्लिप डिस्क की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है।