Move to Jagran APP

3 जनवरी से हो रही 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

जनवरी 3 से 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरूआत हो रही है। तो वैक्सीनेशन का क्या प्रोसेस है कैसे लगवाना है कहां लगवाना है....इन सारी बातों को लेकर माता-पिता कंफ्यूज है तो आइए जानें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 27 Dec 2021 02:01 PM (IST)
Hero Image
बच्चों को वैक्सीन लगाती हुई हेल्थ वर्कर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़ों के बाद अब बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी हो रही है जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से हो जाएगी। इसमें 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन पीएम मोदी ने अभी सिर्फ वैक्सीन लगाने की ही बात कही है कई बातों को लेकर लोगों के मन में अभी भी कई सवाल हैं जैसे वैक्सीन कैसे लगेगी? रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस, वैक्सीन कहां लगेगी आदि... तो यहां जानें इसकी जानकारी।

वैक्सीन कहां लगेगी?

अगर मौजूदा सेंटर्स पर बच्चों को वैक्सीन लगेगी तो बड़ों के साथ उन्हें भी लाइन में खड़ा होना होगा। लेकिन स्कूलों में भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था चल रही है। लेकिन इसे लेकर सरकार की ओर से फिलहाल कोई ऐलान नहीं हुआ है।

कौन सी वैक्सीन लगेगी?

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की तरफ से तैयार की गई बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई की मंजूरी के बाद भारत बायोटेक की वैक्सीन फिलहाल 12 से 18 साल तक के किशोरों को लगाई जा सकेगी। उम्मीद है कि यही वैक्सीन 15 से 18 साल के बच्चों को दी जाएगी।

कीमत क्या होगी?

एक जरूरी सवाल ये भी है कि क्या बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए कोई फीस देनी होगी या फिर सरकार इसे फ्री में देगी। अभी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की जो वैक्सीन लगाई जा रही है उसमें फ्री और पेड दोनों तरह के ऑप्शन हैं। अलग-अलग तरह के टीके की अलग-अलग कीमत है। 

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को भी रजिस्ट्रेशन करना होगा। बच्चों के लिए कोविन ऐप पर एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोविन प्लेटफार्म के प्रमुख डाक्टर आर एस शर्मा ने बताया कि 15-18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविन पर एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। अगर किसी के पास आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र नहीं है तो वे रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट आइडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

10 करोड़ बच्चों को होगा फायदा

ऑफिशियल डेटा के अनुसार, देश में तकरीबन 10 करोड़ बच्चे 15-18 की उम्र के बीच हैं। सरकार की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इन बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाए।

30 से ज्यादा देशों में बच्चों को वैक्सीन

30 से भी ज्यादा देशों में बच्चों को वैक्सीन दी जा रही है। क्यूबा में 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है तो साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस में 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है।

9 से 12 महीने होगा तीसरी डोज का गैप

कोरोना वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच का गैप नौ से 12 माह हो सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीकों के लिए अंतराल की बारीकियों पर काम किया जा रहा है।

Pic credit- freepik