Move to Jagran APP

CID फेम Dinesh Phadnis की लिवर डैमेज होने से गई जान, जानें क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण,कारण-बचाव

बीते कुछ दिनों वेंटिलेटर सपोर्ट पर रह रहे CID फेम दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) का मंगलवार को निधन हो गया है। उन्होंने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा रह दिया है। एक्टर के को-स्टार दयानंद शेट्टी ने बताया कि लिवर डैमेज के कारण उनका निधन हो गया है। आइए जानते हैं क्या है लिवर डैमेज और इसके लक्षणकारण और बचाव-

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
जानें क्या है लिवर डैमेज और इसके लक्षण,कारण,बचाव
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dinesh Phadnis Passed Away: मंगलवार सुबह मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आने के बाद से भी शोक का माहौल बना हुआ है। दरअसल, जाने-माने अभिनेता दिनेश फडनीस का मंगलवार को निधन हो गया। सीआईडी फेम एक्टर ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बारे में दिनेश के को-स्टार और अभिनेता दयानंद शेट्टी से जानकारी दी कि लिवर डैमेज की वजह से दिनेश फडनीस का निधन हुआ। लिवर डैमेज एक गंभीर समस्या है, जो कई बार जानलेवा तक साबित हो सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे लिवर डैमेज से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में-

यह भी पढ़ें- रात में नहीं आती नींद, तो शरीर में हो सकती हैं इन विटामिन्स की कमी

क्या है लिवर डैमेज?

इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोग कई तरह की समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। लिवर डैमेज इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिसकी वजह से कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। लिवर डैमेज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपका लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पाता है, जिसकी वजह से कई समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं इसके प्रमुख लक्षणों के बारे में-

लिवर डैमेज के लक्षण

लिवर डैमेज के कई संभावित कारण हैं, जिनमें शराब पीना और वायरल संक्रमण शामिल हैं। शुरुआत में इसके कुछ लक्षण समझ समझ नहीं आते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे डैमेज बढ़ता जाता है, इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। लिवर डैमेज के निम्न हो सकते हैं:-

  • भूख में कमी
  • थकान
  • जी मिचलाना
  • पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में हल्का दर्द
  • अचानक वजन कम होना
  • उल्टी आना

लिवर डैमेज के गंभीर लक्षण

जैसे-जैसे लिवर डैमेज बढ़ता जाता है, तो व्यक्ति को और गंभीर लक्षणों का अनुभव होना शुरू हो सकता है, जो निम्नलिखित हैं:-

  • आंखों या त्वचा पर पीलापन
  • आसानी से चोट लगना
  • त्वचा पर खुजली होना
  • निचले पैरों, घुटनों या पैरों में सूजन
  • सोचने में कठिनाई
  • नींद संबंधी विकार
  • मेमोरी लॉस
  • गहरे रंग का पेशाब

लिवर डैमेज के कारण

लिवर डैमेज के विभिन्न कारण हो सकते हैं। उनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:-

  • शराब का सेवन
  • वायरल संक्रमण, जैसे हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी
  • मोटापा
  • कुछ दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल
  • क्रॉनिक हार्ट फेलियर
  • जेनेटिक लिवर डिजीज
  • ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस

लिवर डैमेज से बचाव

आप अपने लिवर को डैमेज के खतरे को सकते हैं, अगर आप अपने खानपान और जीने की आदतों में कुछ सकारात्मक बदलाव कर सकते हैं। आप निम्न बातों का ख्याल रख इस गंभीर समस्या से बच सकते हैं।

  • शराब पीने सीमित या बंद कर दें।
  • पोषक तत्वों की खुराक लेने से पहले किसी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से चर्चा करें
  • बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें।
  • अधपकी या कच्ची मछली और मांस से परहेज करें
  • हेपेटाइटिस सी के लिए जांच करवाएं
  • शरीर का सामान्य वजन बनाए रखें
  • संतुलित आहार लें
यह भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ जाता है Silent Heart Attack का खतरा, इन लक्षणों से करें इसकी तुरंत पहचान

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik