Common Cancer Signs: कैंसर के लक्षण हो सकते हैं शरीर में नजर आने वाले ये बदलाव, भारी पड़ सकती है अनदेखी
Common Cancer Signs कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो दुनियाभर में होने वाली मौत का प्रमुख कारण है। हर साल इस गंभीर बीमारी की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि समय रहते इसकी पहचान कर इसका सही इलाज कराया जाए। लेकिन लोग अक्सर इसके कुछ लक्षणों को सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 30 Jun 2023 08:54 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Common Cancer Signs: कैंसर दुनिया भर में मौत के प्रमुख कारणों में से एक है। साल 2020 में कैंसर के कारण करीब 10 मिलियन लोगों की जान चली गई। कैंसर के सबसे आम प्रकार ब्रेस्ट, लंग्स, कोलन, रेक्टम और प्रोस्टेट के कैंसर हैं। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो अगर समय रहते सामने आ जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है। हालांकि, इसके निदान में होने वाली देरी की वजह से कई बार इसका उपचार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इस गंभीर बीमारी की पहचान कर ली जाए।
कैंसर होने पर शरीर में इसके कुछ लक्षण नजर आते हैं, जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। चलिए नजर डालते हैं पुरुषों और महिलाओं में कैंसर के सबसे आम और अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले लक्षणों पर-
थकान
लगातार थकान या अत्यधिक थकान, जो आराम करने पर भी ठीक नहीं होती, विभिन्न प्रकार के कैंसर का लक्षण हो सकती है। इसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है या फिर इसके लिए तनाव, नींद की कमी या अन्य कारकों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।अचानक वजन घटना
बिना किसी डाइट या व्यायाम के अचानक वजन घटना भी कैंसर का प्रमुख लक्षण हो सकता है। बहुत से लोग इसे उम्र बढ़ने या व्यस्त जीवनशैली का नतीजा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं।
दर्द
किसी भी तरह का लगातार दर्द, जैसे सिरदर्द, पीठ दर्द, पेट दर्द या हड्डी में दर्द, कैंसर का लक्षण हो सकता है। दर्द के लिए अक्सर अन्य कारणों को जिम्मेदार ठहराया जाता है और नजरअंदाज कर दिया जाता है।त्वचा में परिवर्तन
त्वचा में कोई भी ध्यान देने योग्य बदलाव, जैसे काला पड़ना, पीलापन, लालिमा, खुजली, या नए तिल का विकास या वृद्धि को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। स्किन में होने वाले ये बदलाव त्वचा कैंसर या अन्य प्रकार के कैंसर का संकेत हो सकते हैं।