अनजाने में ही Kidney Damage कर रही हैं आपकी ये आदतें, हेल्दी रहने के लिए आज ही बनाएं इनसे दूरी
किडनी हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है जो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करती है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्वस्थ रहने के लिए किडनी का स्वस्थ रहना भी जरूरी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी आदतों के बारे में जो अनजाने में भी आपकी Kidney Damage कर रही हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किडनी का स्वस्थ रहना हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। किडनी स्टोन, किडनी फेल, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट कुछ ऐसे टर्म्स हैं, जिन्हें हम आमतौर पर सुनते हैं, लेकिन इसके प्रति सचेत नहीं रहते हैं। किडनी की बीमारी अक्सर साइलेंट किलर की तरह गंभीर स्टेज पर पहुंच कर पता चलती है, जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है।
नियमित तौर पर हमारी डेली रूटीन में कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो हमारी किडनी पर दबाव डालती हैं और इन्हें धीरे- धीरे कर खराब करती हैं। गौर करने वाली बात ये है कि हमें इस बात का एहसास भी नहीं होता है कि हम अपनी किडनी खुद ही डैमेज कर रहे हैं। इसलिए सजग रहें और ऐसी आदतों से दूरी बनाएं जो कर सकती हैं आपकी किडनी खराब –
यह भी पढ़ें- आपकी डाइट में शामिल ये 5 चीजें बनाती हैं आपके लिवर को बीमार, आज ही कह दें इन्हें टा-टा बाय!
ज्यादा पेनकिलर खाना
जरूरत से अधिक पेन किलर खाने से किडनी तक जाने वाला ब्लड फ्लो बाधित हो सकता है जिससे इनकी कार्यशैली प्रभावित होती है और समय के साथ किडनी के काम करने की क्षमता धीमी होती जाती है। इसलिए डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही पेन किलर खाएं।
हिडेन सॉल्ट का सेवन
खाने में ऊपर से नमक डालना नुकसानदायक है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन प्रोसेस्ड फूड्स जैसे चिप्स, नमकीन, जंक फूड आदि में भारी मात्रा में नमक होता है, जो कि ब्लड प्रेशर बढ़ा सकते हैं। ऐसी हाई सोडियम डाइट से किडनी पर दबाव पड़ता है। इसलिए बिना लेबल चेक किए किसी खाने की चीज का सेवन न करें।पानी कम पीना
डिहाइड्रेटेड रहने के कारण किडनी पर दबाव पड़ता है और इसकी कार्यशैली प्रभावित होती है। पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से टॉक्सिन इकट्ठा होने लगते हैं, जिससे किडनी स्टोन जैसी समस्या पैदा हो सकती है।