गर्दन और कोहनी पर दिखने वाले काले दाग, बताते हैं सेहत का हाल, यहां जानें क्या है इसका इलाज
गर्दन और कोहनी पर दिखने वाले काले धब्बे (Dark Spots on Neck and Elbows) कई बार शर्मिंदगी की वजह बन जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये केवल ब्यूटी से जुड़ी समस्या नहीं है ये सेहत का हाल भी बयां करते हैं। कुछ बीमारियों या विटामिन की कमी भी इसका कारण हो सकती हैं। आइए जानें क्यों हो सकते हैं कोहनी और गर्दन पर काले धब्बे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dark Spots on Neck and Elbows Imapct: कई बार कुछ लोगों की गर्दन और कोहनी पर काले धब्बे हो जाते हैं। ये धब्बे कई कारणों से हो सकते हैं और अक्सर व्यक्ति को शर्मिंदा महसूस कराते हैं। आमतौर पर हम इन्हें गंदगी या पिग्मेंटेशन से जुड़ी समस्या मान लेते हैं। लेकिन इन धब्बों के पीछे और भी कई वजहें (Dark Spots on Neck and Elbows Reasons) हो सकती हैं, जिनके बारे में समझना जरूरी है, ताकि इनसे छुटकारा (Dark Spots on Neck and Elbows Treatments) पाया जा सके। आइए जानते हैं क्यों कोहनी और गर्दन पर हो सकते हैं काले धब्बे और इसकी वजह क्या है?
गर्दन और कोहनी पर काले धब्बे होने के कारण
मेलेनिन का ज्यादा उत्पादन- मेलेनिन त्वचा को रंग देने वाला एक पिगमेंट है। जब शरीर में मेलेनिन का प्रोडक्शन ज्यादा हो जाता है, तो त्वचा के कुछ हिस्से काले पड़ सकते हैं। यह आमतौर पर सूरज की किरणों के संपर्क में आने, हार्मोनल परिवर्तन या कुछ दवाओं के सेवन के कारण होता है।डेड स्किन सेल्स का जमा होना- गर्दन और कोहनी जैसी हिस्सों में डेड स्किन सेल्स आसानी से जमा हो जाती हैं, जिससे त्वचा का रंग काला पड़ सकता है। यह अक्सर ड्राई त्वचा या खराब स्क्रबिंग के कारण होता है।
रुखी त्वचा- ड्राई स्किन में नमी की कमी होती है, जिससे त्वचा का रंग काला पड़ सकता है। यह अक्सर सर्दियों में या गर्म जलवायु में होता है।त्वचा रोग- एक्जिमा, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस जैसी त्वचा रोग भी गर्दन और कोहनी पर काले धब्बे का कारण बन सकते हैं।
मोटापा- मोटापा भी गर्दन और कोहनी पर काले धब्बे का कारण बन सकता है।
हार्मोनल परिवर्तन- गर्भावस्था, मेनोपॉज और थायरॉइड समस्याएं जैसे हार्मोनल बदलाव भी त्वचा के रंग को प्रभावित कर सकते हैं।विटामिन की कमी- विटामिन-डी, विटामिन-सी, और विटामिन-बी12 की कमी से भी त्वचा का रंग काला पड़ सकता है।
कुछ दवाएं- कुछ दवाएं, जैसे कि गर्भ निरोधक गोलियां और हार्ट डिजीज की दवाएं, त्वचा के रंग को प्रभावित कर सकती हैं।मेडिकल कंडीशन- डॉ. रूबेन भसीन पस्सी (सी.के. बिरला हॉस्पिटल, गुरुग्राम के डर्माटोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट) बताते हैं कि कोहनी और गर्दन पर काले धब्बे पड़ना किसी स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा भी हो सकता है। Acanthosis Nigricans, एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसमें इंसुलिन रेजिस्टेंस की वजह से ये कंडीशन हो सकती है। इसकी वजह से स्किन मोटी और गहरे रंग की हो जाती है, खासकर कोहनी, गर्दन, कांख और उंगलियों के जोड़े। टाइप-2 डायबिटीज और पीसीओएस के मरीजों में ये काफी कॉमन है।
यह भी पढ़ें: चेहरे का रंग पड़ने लगा है काला? तो समझें क्या हो सकती है वजह और कैसे करें इससे बचाव
गर्दन और कोहनी पर काले धब्बों का इलाज
घरेलू इलाज
- नींबू का रस- नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा को हल्का करने में मदद करता है।
- दही- दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है।
- बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है।
- शहद- शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं।
- एलोवेरा- एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
मेडिकल इलाज
- लेजर थेरेपी- लेजर थेरेपी का उपयोग मेलेनिन को कम करने के लिए किया जाता है।
- केमिकल पील- केमिकल पील डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं।
- माइक्रोडर्माब्रेजन- माइक्रोडर्माब्रेजन एक मैकेनिकल एक्सफोलिएशन तकनीक है।
- क्रीम और लोशन- डॉक्टर द्वारा बताई गई क्रीम और लोशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।