Dengue: जान ले सकती है डेंगू की ये स्टेज, भारी पड़ सकती है इन लक्षणों की अनदेखी
Dengue इन दिनों देशभर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोलकाता समेत देश के कई हिस्सों से लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में कोलकाता में ही डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम से एक डॉक्टर मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है यह हेमरेज शॉक सिंड्रोम इसके लक्षण और कैसे करें इससे अपना बचाव-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 01:55 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dengue: देशभर में डेंगू का कहर लगातार जारी है। बीते कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से इस बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं। खासतौर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कुछ दिनों पहले ही यहां डेंगू से एक 28 वर्षीय डॉक्टर की मौत की खबर सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक गंभीर डेंगू से संक्रमित होने और तेज बुखार के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए डॉक्टर की हेमरेज शॉक सिंड्रोम से मौत हो गई। आइए जानते हैं डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम क्या है और इसके खतरे क्या हो सकते हैं।
डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम क्या है?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (NIH) के मुताबिक डेंगू हेमरेज शॉक सिंड्रोम (एचएसएस) एक गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से सीवियर प्लाज्मा लीकेज, सीवीयर ब्लीडिंग भी होने लगती है। यह डेंगू का ही एक गंभीर रूप है, जिसे आमतौर पर डेंगू की तीसरी या दूसरी स्टेज के तौर पर जाना जाता है। इसके लक्षण इतने गंभीर होते हैं कि यह जानलेवा तक बन जाती है।
डेंगू मच्छरों से होने वाली एक खतरनाक बीमारी है, जो एडीज प्रजाति के संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है। हल्का डेंगू बुखार तेज बुखार और फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनता है। हालांकि, जब एचएसएस के कारण ब्लडप्रेशर में अचानक गिरावट आ जाती है, जिससे व्यक्ति शॉक में चला जाता है और उसकी मौत हो जाती है।
यह भी पढ़ें- केरल में हुई जानलेवा निपाह की वापसी! जानें इस घातक वायरस के बारे में वह सब जो जानना जरूरी है
संकेत और लक्षण
आमतौर पर कई लोगों को डेंगू संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। हालांकि, जब किसी व्यक्ति में इसके लक्षण दिखाई हैं, तो यह लक्षण कई बार फ्लू जैसे ही नजर आते हैं। डेंगू के लक्षण आमतौर पर संक्रमित एडीज मच्छर के काटे जाने के 4-10 दिन बाद नजर आने शुरू होते हैं, जिसमें निम्न शामिल हैं:- सिरदर्द
- मांसपेशियों, हड्डी या जोड़ों में दर्द
- जी मिचलाना
- उल्टी करना
- आंखों के पीछे दर्द
- ग्लैंड्स में सूजन
- त्वचा पर लाल चकत्ते
एचएसएस के गंभीर लक्षण
एचएसएस ब्लड वेसल्स को गंभीर नुकसान पहुंचाता है, जिससे उनमें लीकेड होता है और आपके ब्लड फ्लो में कई थक्के बनाने वाली सेल्स गिर जाती हैं। इससे शॉक, इंटरनल ब्लीडिंद, ऑर्गन फेल और यहां तक कि मौत भी हो जाती है। इसके कुछ गंभीर लक्षण निम्न हैं-
- पेट में तेज दर्द
- लगातार उल्टी
- मसूड़ों और नाक से खून आना
- पेशाब, मल या उल्टी में खून आना
- त्वचा के नीचे ब्लीडिंग, जो चोटों और खरोंचों जैसा दिखता है
- सांस फूलना
- थकान
- चिड़चिड़ापन या बेचैनी
एचएसएस से ऐसे करें बचाव
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक यह बीमारी डेंगू के बचाव के लिए सिर्फ वैक्सीन ही एक प्रभावी तरीका नहीं है। डेंगू बुखार को फैलने से रोकने के लिए मच्छरों से बचना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में आप सावधानी के लिए निम्न तरीके अपना सकते हैं:-- शाम के समय खासतौर पर घर के अंदर ही रहें।
- घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें, ताकि मच्छर घर में न घुस पाएं।
- मच्छरों से बचने के लिए फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें।
- मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें।
- अपने घर के आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दें।
- अपने आस-पास साफ-सफाई रखें।