Dengue Prevention Tips: डेंगू से बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
Dengue Prevention Tips बारिश के मौसम में डेंगू की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। डेंगू मच्छरों से होने वाला बहुत ही खतरनाक बुखार है। सही समय पर इलाज न मिलने पर इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है तो इस खतरनाक बुखार से बचे रहने के लिए बहुत जरूरी है मानसून में कुछ जरूरी सावधानियां बरतना। जिसके बारे में हम यहां जानेंगे।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 05 Jul 2023 01:13 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dengue Prevention Tips: बरसात का मौसम आते ही डेंगू के मामले बढ़ने लगते हैं। दरअसल बारिश में जगह-जगह पानी भरने की वजह से डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं। समय रहते इसका इलाज न मिलने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार के भी कहा जाता है। इसके शुरुआती लक्षण नॉर्मल फ्यू या वायरल बुखार से मिलते-जुलते होते हैं, जिस वजह से लोग इसे अनदेखा कर देते हैं, जब तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती है, तब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं। इस लापरवाही और जानकारी की कमी की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। बारिश के मौसम में अगर आपको बुखार, सिर में तेज दर्द जैसी समस्याएं लगातार कई दिनों से बनी हुई हैं, तो तुरंत डेंगू का टेस्ट कराएं। साथ ही इससे बचाव के उपायों के बारे में भी जानना जरूरी है।
डेंगू के लक्षण
- मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन- सिर दर्द- बुखार
- आंखों में दर्द- चक्कर आना- उल्टी जैसा महसूस होना