World Diabetes Day 2024: भारत में तेजी से पैर पसार रहा डायबिटीज, बीमारी से आपको बचा सकते हैं ये छोटे बदलाव
World Diabetes Day 2024 आज के दौर में लाइफस्टाइल में बदलाव अनियमित कार्य करने का समय तनाव और जंक फूड जैसी आदतों से डायबिटीज के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि डायबिटीज का समय रहते पहचान करना बेहद जरूरी है। क्योंकि बीमारी की पहचान न होने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में डायबिटीज तेजी से अपने पैर पसार रहा है। छोटे बड़े हर वर्ग के लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। चाहे शहरी इलाके हों या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह डायबिटीज के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लाइफस्टाइल में बदलाव, अनियमित कार्य करने का समय, तनाव और जंक फूड जैसी आदतों से डायबिटीज के मामलों में इजाफा हो रहा है।
न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक के कंसल्टेंट पैथालॉजिस्ट डॉक्टर आकाश शाह का कहना है कि डायबिटीज की समय रहते पहचान करना बेहद जरूरी है। क्योंकि बीमारी की पहचान न होने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। डायबिटीज से दिल से जुड़ी बीमारियां, किडनी डैमेज होना, आंखों की रोशनी का जाना जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। यहां तक कि अंगों काे काटना तक पड़ सकता है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड शुगर लेवल अधिक हो जाता है, जो समय के साथ दिल, आंखों, किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।
दो प्रकार के होते हैं डायबिटीज
इसमें सबसे नॉर्मल टाइप 2 डायबिटीज है, जो खासकर यंग जनरेशन में देखने को मिल रही है। इसमें शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है। वहीं, टाइप 1 डायबिटीज की बात करें ताे ये एक गंभीर स्थिति है जिसमें शरीर खुद से इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता और इसका इलाज केवल इंसुलिन इंजेक्शन से ही किया जा सकता है।यह भी पढ़ें: World Diabetes Day 2024: शहरी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज, जानें इसके कारण और बचाव के उपाय
हर साल जरूर करवाएं डायबिटीज का टेस्ट
अगर हमें नई पीढ़ी को डायबिटीज से बचाना तो उसके लिए सबसे जरूरी है लाइफस्टाइल और व्यवहार में बदलाव कर लें। बचपन में शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण माेटापा तेजी से बढ़ जाता है जो बाद में डायबिटीज का कारण बन सकता है। इसके साथ ही जंक फूड भी एक बड़ी चिंता का विषय है। डॉक्टर आकाश कहते हैं कि 30 साल से अधिक उम्र के लोगों को साल में दो बार डायबिटीज की जांच जरूर करवानी चाहिए। ताकि शुरूआत में ही बीमारी का पता लगाया जा सके ।डायबिटीज के आम लक्षण
-
बार-बार पेशाब आना
-
बहुत ज्यादा प्यास लगना
-
बार-बार भूख लगना
-
थकान होना
-
कम दिखाई देना
-
घाव का ठीक न होना
-
हाथों या पैरों में झुनझुनी