Diabetes Diet: डायबिटीज़ में रामबाण हैं ये 6 साबुत अनाज, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल में
Diabetes Diet डायबिटीज़ में डाइट का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी होता है ताकि ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल में रखा जा सके। कई लोग अनाज के सेवन को लेकर भी असमंजस में रहते हैं। तो आइए जानें कि डायबिटीज़ में कौन से अनाज फायदा करते हैं।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diabetes Diet: आप जो खाने के ज़रिए अपने पेट में डाल रहे हैं, उसका चयन हमेशा सोच समझकर ही करें। खासतौर पर अगर आप किसी ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहे हैं। जैसे कि डायबिटीज़। ऐसे में कई बार खानपान को लेकर काफी कन्फ्यूज़न भी रहता है कि कार्ब्स खाना चाहिए या नहीं। कुछ समय पहले न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि कौन-कौन से अनाज हेल्दी साबित होते हैं।
लवनीत ने अपनी पोस्ट पर लिखा, "डायबिटीज़ के रोगियों को अक्सर डॉक्टर कार्ब्स के सेवन को लेकर अलर्ट करते हैं, ताकि पैनक्रियाज़ को नुकसान न पहुंचे। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि आपको कार्ब्स पूरी तरह से डाइट से निकाल देने हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कुछ ऐसे भी अनाज हैं, जो डायबिटिक्स के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।"रिफाइन्ड अनाज के सेवन से बचना चाहिए, जैसे मैदा। साबुत अनाज में फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने, दिल की बीमारी के ख़तरे को कम करने और पाचन को धीमा करता है ताकि ब्लड शुगर का स्तर एकदम से न बढ़े।
View this post on Instagram
5 तरह के साबुत अनाज जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में कर सकते हैं मदद
1. जौ
यह बीटा-ग्लूकेन से भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।