Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए घातक न बन जाए सर्दी का मौसम, इसलिए रखें इन बातों का ध्यान
सर्दियों के मौसम में अक्सर ही हम काफी आलसी हो जाते हैं। कम फिजिकल एक्टिविटी और ढेर सारा खाना हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए और भी परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए उन्हें खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। जानें कैसे डायबिटीज के मरीज कर सकते हैं सर्दियों में ब्लड शुगर को कंट्रोल।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 07:38 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Diabetes: सर्दियों के मौसम में, रजाई में बैठकर गर्मा-गर्म हल्वा खाना सभी को मजेदार लगता है। सर्दियों का मौसम काफी आरामदेह और टेस्टी खाने की वजह से कई लोगों का फेवरेट होता है। हालांकि, डाबिटीज के मरीज अगर सावधानियां न बरतें, तो उनके लिए यह घातक भी हो सकता है।
सर्दियों के मौसम में अक्सर ही हम कम एक्टिव रहते हैं और हमारा खान-पान भी खूब हैवी होता है। इस कारण से, ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है। यह स्थिति डायबिटीज के मरीजों के लिए अधिक हानिकारक हो सकती है। इसके अलावा, सर्दियों में आपके शरीर का स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है, जिस वजह से इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ जाता है। इसलिए सर्दियों में डायबिटीज के मरीजों को खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं, ठंड के मौसम में डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी सर्दियों के मौसम में हर वक्त आता है आलस, तो दूर करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
स्ट्रेस मैनेज करें
स्ट्रेस की वजह से हमारा शरीर कोर्टिसोल रिलीज करता है, जिस वजह से इंसुलिन ठीक से काम नहीं कर पाता और ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। इसलिए स्ट्रेस मैनेज करने की कोशिश करें। इसके लिए आप मेडिटेशन, योग आदि करें। इससे स्ट्रेस लेवल कम करने में मदद मिलेगी।