Types of Headache: एक नहीं 6 तरह के होते हैं सिरदर्द, जानें इसके प्रकार और मुख्य लक्षण
काम का बढ़ता बोझ अक्सर लोगों को कई समस्याओं का शिकार बना सकता है। हमारे सिरदर्द इन्हीं समस्याओं में से एक है जिससे आसपास कई लोग अक्सर परेशान रहते हैं। सिर में दर्द रोजमर्रा के कामों को काफी प्रभावित करता है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए लोग दवाई या बाम आदि का सहारा लेते हैं। हालांकि सिरदर्द अलग-अलग तरह के होते हैं जिसकी पहचान होना जरूरी है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Types of Headache: सिरदर्द होना मतलब पूरी रूटीन का डिस्टर्ब होना। जिस दिन सिर भारी हो जाए उस दिन कुछ भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में अक्सर कुछ लोग खुद से ही पेन किलर लेकर दर्द का निवारण कर लेते हैं। वहीं, कुछ लोग तेल या बाम लगा कर मालिश करते हैं, लेकिन सिरदर्द किस प्रकार का है, उसके हिसाब से उसका इलाज हो तो बेहतर है। क्योंकि सभी सिरदर्द एक जैसे नहीं होते हैं।
कुछ दर्द पूरे सिर में होते हैं, तो कुछ आधे सिर में होते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपको किस तरह का सिर दर्द है, ताकि उस दर्द का सही इलाज किया जा सके। आइए जानते हैं सिरदर्द के विभिन्न प्रकार-यह भी पढ़ें- जवानी में ही जोड़ों के दर्द ने कर दिया है परेशान, तो इन 5 आदतों से बनाएं हड्डियों को मजबूत
साइनस
इसमें साइनस के आसपास दर्द महसूस होगा, आंखों और माथे के आसपास दबाव महसूस होगा। सिर झुकाने पर या मोड़ने पर दर्द बढ़ जाएगा।
तनाव
किसी बात का तनाव लेने पर होने वाले सिरदर्द में पूरा सिर लगातार भारी सा बना रहता है। खास तौर से सामने माथे पर सिर के दोनों तरफ एक लंबे बैंड में एक जैसा बने रहने वाला दर्द होता है। इसमें उल्टी या मितली नहीं आती है।माइग्रेन
माइग्रेन एक तरह का थ्रॉबिंग दर्द होता है, जिसमें सिर के एक तरफ हल्के धमकते हुए दर्द से शुरुआत होती है और यह धमक बढ़ती जाती है। इसमें उल्टी और मितली जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। लाइट देख कर या शोर सुन कर ये दर्द और भी बढ़ जाता है। किसी शारीरिक गतिविधि से भी यह दर्द बढ़ जाता है। यह कुछ घंटों से लेकर कुछ दिन तक रह सकता है।