बुढ़ापे में भी सेहत रहेगी जवां, आपकी जिंदगी बदल देंगे डॉक्टर के बताए खास टिप्स
डायबिटीज थाइरोइड ब्लड प्रेशर...! बुढ़ापे के साथ आने वाली ये बीमारियां आपकी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित करती हैं लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर के बताए कुछ खास टिप्स (Health Tips for a Youthful Old Age) की मदद से आप न सिर्फ इन बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं बल्कि उम्र के इस पड़ाव में भी जवानों जैसी जिंदगी जी सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Health Tips for a Youthful Old Age: बढ़ती उम्र के साथ आने वाली बीमारियों और कमजोरियों पर लगाम लगाकर बुजुर्गों को एक हेल्दी और एक्टिव लाइफस्टाइल दिया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के ऑर्थोपेडिक्स डायरेक्टर डॉ. विनीश माथुर की मदद से जानेंगे कि किस तरह उम्रदराज लोगों की देखभाल करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है और डायबिटीज, थाइरोइड, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है।
बुढ़ापे में जिएंगे जवानों-सी जिंदगी
बुढ़ापे में भी जवानों की तरह जिंदगी जीने के लिए अपनी सेहत, समाज और खुद पर ध्यान दें। ये तीनों पहलू मिलकर आपको एक संतुष्ट और स्वस्थ जीवन देने में मदद करेंगे। बता दें, बढ़ती उम्र के साथ आने वाली विकलांगताएं लोगों के दैनिक जीवन को बहुत प्रभावित करती हैं। इनसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है, दिमाग कम काम करता है, और कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। इससे लोग मानसिक रूप से परेशान रहने लगते हैं और समाज से दूर हो जाते हैं। इन समस्याओं को समझकर हम इनसे बचाव और इलाज के बेहतर तरीके खोज सकते हैं।बढ़ती उम्र के साथ सेहत का ख्याल
रेगुलर एक्सरसाइज
अपने शरीर को सक्रिय रखने से आपकी ताकत बढ़ेगी, आप आसानी से चल पाएंगे और स्वस्थ रहेंगे। चलना, तैरना, ताई ची और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसे व्यायाम करना बहुत फायदेमंद है। किसी डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह लेकर आप अपने लिए एक खास एक्सरसाइज प्रोग्राम बना सकते हैं।
बैलेंस डाइट
क्रोनिक बीमारियों से बचने के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी है। बुजुर्गों को अपने आहार में फल, सब्जियां, लीन प्रोटीन, साबुत अनाज और हेल्दी फैट शामिल करना चाहिए। पर्याप्त पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। एक डायटीशियन आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों के हिसाब से एक डाइट चार्ट बना सकता है।मेंटल सिमुलेशन
अपने दिमाग को तेज रखने के लिए हमें उसे काम देते रहना चाहिए। पढ़ना, पहेलियां सुलझाना, नई चीजें सीखना और लोगों से मिलना-जुलना हमारे दिमाग को तेज रखने के अच्छे तरीके हैं। पेंटिंग या संगीत बजाना भी दिमाग के लिए बहुत अच्छा होता है।यह भी पढ़ें- पूरा का पूरा मेडिकल स्टोर है भिंडी का पानी, रोजाना पीने से डायबिटीज से लेकर हार्ट डिजीज तक से होगा बचाव