Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Iron Deficiency: आंखों में दिख जाता है आयरन की कमी का ये संकेत, न करें नज़रअंदाज़ करने की ग़लती

Iron Deficiency आयरन हमारे शरीर का अहम हिस्सा है जो पूरी शरीर में रक्त के ज़रिए ऑक्सीजन पहुचाने का काम करता है। आयरन की कमी शरीर के कई कामों को प्रभावित कर सकती है। साथ ही अनिमिया जैसी गंभीर बीमारी भी इस कमी से जुड़ी है।

By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 03:30 PM (IST)
Hero Image
Iron Deficiency: आंखों से जुड़ा आयरन की कमी का एक संकेत

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Iron Deficiency: लाल रक्त कोशिकाएं हमारे शरीर के लिए बेहद अहम होती हैं। यह न सिर्फ ऑक्सीजन को फेफड़ों से लेकर पूरे शरीर तक पहुंचाने का काम करती हैं, बल्कि यह सांस छोड़ने के लिए आपके फेफड़ों में कार्बन डाइऑक्साइड भी छोड़ती हैं। हमारा शरीर आरबीसी के उत्पादन के लिए शरीर में स्वस्थ आयरन के स्तर पर निर्भर करता है।

इस महत्वपूर्ण खनिज की कमी से अक्सर थकान और सांस की तकलीफ सहित कई तरह के लक्षण जन्म ले लेते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारा शरीर ऑक्सीजन को शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने के लिए ब्लड सेल्स का उत्पादन नहीं कर पाता है। साथ ही आयरन की कमी अनीमिया जैसी गंभीर स्थिति से भी जुड़ी है।

आयरन की कमी कैसे करती है आंखों को प्रभावित

आयरन की कमी शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के स्वस्थ उत्पादन को प्रभावित करती है, जो शारीर के कई कामों को बाधित करती है। हालांकि, अक्सर शरीर का एक हिस्सा जिसे अनदेखा किया जाता है, वह है आंखें। आयरन की कमी आपकी आंखों की सेहत को भी प्रभावित करती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आयरन की कमी रक्त को आंखों के ऊतकों तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने से रोकती है, जिसकी वजह से पीलापन आ जाता है। यही वजह है कि डॉक्टर अक्सर आयरन की कमी के लक्षणों की तलाश में अपने मरीजों में पीलापन ढूंढते हैं।

आईलिड में एक लक्षण पर ध्यान दें

लगातार कमज़ोरी और थकावट चिंता का विषय बन सकता है, जिसकी वजह से आपको डॉक्टर के पास जाना ही होगा। डॉक्टर आपकी आंखों की पलकों की जांच करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टर आपकी नीचे की पलकों में पीलेपन की जांच करेंगे, जो आमतौर पर आयरन की कमी का संकेत होता है। लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन ही खून को उसका रंग देता है। इसलिए आयरल का स्तर कम होने से या कमी से खून का रंग भी हल्का पड़ सकता है।

एक स्वस्थ आंख का रंग हल्का गुलाबी होता है। हालांकि, अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है, तो आपकी आइलिड ज़्यादा सफेद नज़र आएगी।

आयरन की कमी के आम संकेत

नैशनल हेल्थ, लंग और ब्लड इंस्टीट्यूट के मुताबिक, जो लोग आयरन की हल्की या मध्यम कमी से जूझ रहे हैं, उनमें अनिमिया के लक्षण ज़रूरी नहीं हैं कि दिखें।

आयरन की गंभीर रूप से कमी में अनिमिया, थकावट, सांस फूलना या सीने में दर्द जैसे लक्षण महसूस होने लगें।

इसके अलावा आयरन की कमी की वजह से चक्कर आना, ठंडे हाथ और पैर, त्वचा का पीला पड़ना, नाखूनों का टूटना और जीभ में सूजन जैसे संकेत देखे जा सकते हैं।

आयरन की स्तर को कैसे बढ़ाया जा सकता है?

ऐसे कई फूड्स हैं, जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करते हैं। मयो क्लीनिक के अनुसार, रेड मीट, सीफूड, बीन्स, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, जैसे पालक, ड्राईफ्रूट्स और आयरन से भरपूर ब्रेड और पास्ता आयरन की कमी को दूर करने का काम करते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik