क्या Vitamin D की कमी बन सकती है Infertility की वजह, जानें एक्सपर्ट की राय
हमारे शरीर में मौजूद विटामिन और मिनरल सेहत को दुरुस्त बनाने के लिए जरूरी होते हैं। Vitamin D इन्हीं जरूरी पोषक तत्वों में से एक है जो हमारे लिए खासकर हड्डियों के लिए बेहद जरूरी होता है। ऐसे में इसकी कमी कई समस्याओं की वजह बन सकती है। इतना ही नहीं विटामिन डी की कमी Infertility की भी वजह बन सकती है। एक्सपर्ट जानते हैं कैसे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तेजी से बदलती जीवनशैली की वजह से इन दिनों लोग कई समस्याओं का शिकार होने लगे हैं। इनफर्टिलिटी (Infertility) इन्हीं समस्याओं में से एक है, जो आजकल सिर्फ महिलाओं ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी काफी प्रभावित करने लगी है। माता-पिता बनने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इनफर्टिलिटी की वजह से कई बार लोगों का यह सपना अधूरा ही रह जाता है।
इनफर्टिलिटी की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं। खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान के अलावा विटामिन डी की कमी भी इनफर्टिलिटी की वजह बनती है। फर्टिलिटी को विटामिन डी (Vitamin D) की कमी कैसे प्रभावित करती है, इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला हॉस्पिटल में प्रसूति एवं स्त्री रोग की निदेशक डॉ. आस्था दयाल से बातचीत की।
यह भी पढ़ें- लीची ही नहीं इसके बीजों में भी छिपे हैं ढेरों फायदे, इनके इस्तेमाल से सेहत होगी दुरुस्त और खूबसूरती में लगेंगे चार चांद
विटामिन डी और इनफर्टिलिटी में कनेक्शन
डॉक्टर बताती हैं कि बांझपन यानी इनफर्टिलिटी शायद ही सीधे तौर पर विटामिन डी की कमी के कारण होता है। फिर भी विटामिन डी का कम स्तर कुछ बीमारियों या परिस्थितियों के लिए एक योगदान कारक हो सकता है, जो प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। इन स्थितियों में निम्न शामिल हैं-
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम
कुछ स्टडीज में विटामिन डी की कमी और पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) के बीच एक संभावित संबंध देखने को मिला है। पीसीओएस ओवेरियन मेल्फंक्शन और हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली एक प्रचलित बीमारी है, जिसके परिणामस्वरूप कभी-कभी इनफर्टिलि हो सकती है।हार्मोनल असंतुलन
विटामिन डी प्रजनन हार्मोन सहित कई हार्मोन्स को रेगुलेट करने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में कम विटामिन डी का स्तर हार्मोन के संतुलन को बिगाड़कर प्रजनन क्षमता को प्रभावित करने की क्षमता रखता है।