Move to Jagran APP

Work and Pregnancy: अगर आप हैं वर्किंग वुमन, तो प्रेग्नेंसी में अपनी सेहत और काम को इन तरीकों से करें मैनेज

Work and Pregnancy प्रेग्नेंसी उन महिलाओं के लिए बड़ा चैलेंज हो सकती है जो वर्किंग हैं। काम के और सेहत के बीच कई बार सही तरीके से तालमेल नहीं बैठ पाता। लंबे वक्त तक अगर आपने काम के आगे सेहत को नजरअंदाज किया तो मां और बच्चे दोनों के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में यहां दिए टिप्स आ सकते हैें आपके काम।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 10 Dec 2023 08:21 AM (IST)
Hero Image
Work and Pregnancy: प्रेगनेंसी में काम को ऐसे करें मैनेज
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Work and Pregnancy: प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियंस हर एक महिला के लिए अलग होता है, लेकिन अगर आप वर्किंग वुमन हैं, तो कुछ ऐसे चैलेंजेस है जिसका सामना लगभग हर एक को ही करना पड़ता है। इन्हें इग्नोर भी नहीं किया जा सकता क्योंकि ये आपके साथ आपके बच्चे को भी प्रभावित कर सकते हैं। डिलीवरी के बाद तो मैटरनिटी लीव का ऑप्शन होता है, लेकिन डिलीवरी से पहले ऐसी कोई सुविधा न होने की वजह से महिलाएं कई बार 9वें महीने तक भी ऑफिस जाती हैं। अगर आप भी हैं वर्किंग और प्रेग्नेंट, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। जान लें यहां इनके बारे में।

1. अगर आप ड्राइव करके ऑफिस जाती हैं, तो पहले और दूसरे ट्राइमेस्टर में तो चल जाएगा, लेकिन तीसरे ट्राइमेस्टर में कई तरह की असुविधाएं हो सकती हैं। साथ ही अकेले ट्रैवल करना सही भी नहीं होता, ऐसे में बेहतर होगा कि ड्राइवर रख लें या घर के किसी सदस्य को ऑफिस छोड़ने और ले जाने की जिम्मेदारी सौंपे।

2. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अप एंड डाउन करती हैं, तो बहुत भीड़भाड़ ट्रांसपोर्ट से बचें, जिससे धक्कामुक्की ना फेस करना पड़े। 

3. अगर आपके घर और ऑफिस की दूरी बहुत लंबी है, तो चाय-कॉफी पीने से बचें क्योंकि इससे टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होगी और रास्ते में कोई ऑप्शन नहीं मिला, तो टॉयलेट को रोकना पड़ेगा, जो सही नहीं है। 

4. ऑफिस में उल्टी, मतली जैसा फील हो रहा है, तो इसके लिए अदरक, नींबू अपने पास रखें। 

5. सीट पर लंबे समय तक न बैठी रहें। थोड़ी-थोड़ी देर में सीट से उठकर चहलकदमी करती रहें। इससे पीठ, कमर दर्द दूर रहेगा और पैरों में ब्लड का सर्कुलेशन भी सही रहेगा।

6. अपने पास फल, नट्स और हेल्दी चीजें के ऑप्शन जरूर रखें। 

न करें ये काम

1. खाली पेट ऑफिस न जाएं, इससे कमजोरी आ सकती है, साथ ही बच्चे के लिए भी सही नहीं होता। 

2. प्रेगनेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में कंफर्टेबल चेयर पर बैठें, जिसमें गिरने का खतरा कम हो। साथ ही पैर लटका कर ज्यादा देर न बैठें। पैरों को सपोर्ट देने के लिए कुर्सी के नीच स्टूल रखें, जिससे पैरों में सूजन की परेशानी न हो।

3. समय की कमी की वजह से डॉक्टर के पास जाना मिस न करें।

4. ऑफिस में अगर उल्टी, चक्कर, पेट दर्द जैसा फील हो, तो हेल्प लेने मे कतराएं ना। 

ये भी पढ़ेंः- प्रेग्नेंसी में न हो कब्ज की समस्या, इसके लिए ऐसे रखें अपना ख्याल

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram