Mental Health को हेल्दी बनाए रखने के लिए पीएं ये ड्रिंक्स, मानसिक स्वास्थ्य को मिलेंगे कई लाभ
रोजमर्रा के कामों और जीवनशैली के कारण लोगों की मानसिक सेहत पर काफी तनाव पड़ता है। इसके कारण एंग्जाइटी और डिप्रेशन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए कुछ ड्रिंक्स मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानें मेंटल हेल्थ (Mental Health) को दुरुस्त रखने के लिए कुछ ड्रिंक्स (Drinks for Mental Health)।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Drinks for Mental Health: आजकल के स्ट्रेसफुल लाइफ में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होने लगा है। इसकी वजह से लोग ज्यादातर स्ट्रेस में रहते हैं और यही तनाव, एंजाइटी और फिर डिप्रेशन का कारण बन सकता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी होता है। लेकिन हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए अक्सर कोई न कोई उपाय खोजते रहते हैं, लेकिन अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान नहीं देते।
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की अच्छे से देखभाल के लिए, सबसे महत्वपूर्ण हमारी डाइट है, क्योंकि अगर हमारा खानपान अच्छा है, तो हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को हमेशा अच्छा बनाए रखने के लिए कुछ ऐसे ड्रिंक्स हैं, जिनका रोज सेवन करना मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसलिए हमें इन ड्रिंक्स का रोज सेवन जरूर करना चाहिए। तो आइए जानते हैं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने वाले ऐसे ही कुछ हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में।
अश्वगंधा वाली ड्रिंक
कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधी है, जिसके ड्रिंक के सेवन से स्ट्रेस लेवल कम होता है।यह भी पढ़ें: दिल की बीमारियों को कोसों दूर रखेगा चुकंदर, फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अदरक वाली ड्रिंक
कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर अदरक वाले ड्रिंक का सेवन करने से तनाव से मुक्ति मिलती है और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। अदरक में कैल्शियम, फॉस्फोरस, सोडियम, सिलिकॉन, विटामिन ए, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम और विटामिन बी कॉम्पलेक्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।ग्रीन टी
कई तरह के शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी समग्र स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ड्रिंक है। ये ड्रिंक ट्राईग्लिसराइडस और और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है।(Picture Courtesy: Freepik)