Weight loss Drinks: गर्मियों में वजन कम करने के लिए पिएं ये 7 ड्रिंक्स, तेजी से बूस्ट होगा मेटाबॉलिज्म
अगर आप भी वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं और जल्द से जल्द Weight Loss करना चाहते हैं तो जिम जाने के साथ आप कुछ ड्रिंक्स की मदद से भी अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं। ये ड्रिंक्स मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद करते हैं जिससे फैट बर्न होता है। आइए जानें वेट लॉस के लिए कुछ डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Drinks for Weight Loss: आज के समय में वजन बढ़ने की समस्या ने लगभग हर किसी को परेशान कर रखा है। इस परेशानी के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान है। इसलिए जरूरी है कि हम जो भी खा रहे हैं, वह संतुलित हो, और समय पर हो।इससे हमारा पाचन दुरुस्त बना रहता है। जब पाचन प्रक्रिया सही रहता है, तभी हमारा मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।
मेटाबॉलिज्म ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें कैलोरी बर्न होती है और एनर्जी रिलीज होती है। इसलिए हेल्दी मेटाबॉलिज्म मोटापे की समस्या से बचाव करने में मदद करता है। ऐसे में आर्युवेदिक गुणों से भरपूर कुछ ड्रिंक्स हैं, जिन्हें पीकर आप नेचुरल तरीके से अपने मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकते हैं। इन्हें पीने से पाचन क्रिया बेहतर होती है और वजन नियंत्रित होता है। तो आइए जानते हैं इन हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में ।
मेटाबॉलिज्म बूस्ट कर वेट लॉस करने वाले ड्रिंक्स
नींबू पानी
रोजाना सुबह खाली पेट हल्के गर्म पानी में नींबू निचोड़ कर पीना दिन की अच्छी शुरूआत के साथ-साथ खुद को हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए भी अच्छा विकल्प है। इसके साथ ही, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नींबू मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जो वेट लॉस करने में सहायक होता है।
अदरक की चाय
अदरक नींबू की चाय भी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है। अदरक में मौजूद थर्मोजेनिक प्रॉपर्टीज कैलोरी बर्न करती हैं और शरीर को डिटॉक्सिफाई भी करती हैं।यह भी पढ़ें: बिना जिम जाए खुद को रखना है एक्टिव और फिट, तो लाइफ में करें ये बदलाव