महिलाओं में होने वाला गंभीर कैंसर है Uterine Cancer, शरीर में नजर आने कुछ बदलावों से कर सकते हैं पहचान
कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो सही इलाज के अभाव में जानलेना हो सकती है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं जिनमें कुछ महिलाओं और कुछ पुरुषों को अपना शिकार बनाते हैं। Uterine Cancer इन्हीं में से एक है जो महिलाओं में होने वाले कैंसर का गंभीर प्रकार है। आप कुछ संकेतों से समय रहते इसकी पहचान कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। महिलाओं में होने वाले कैंसर के संकेत असामान्य और अस्पष्ट होते हैं, जिनमें ज्यादातर कैंसर पीरियड्स खत्म होने के बाद होते हैं। हालांकि, कई महिलाओं में ये कैंसर पीरियड्स खत्म होने से पहले भी हो सकते हैं। हालांकि, कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ सभी प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ता जाता है। ऐसे में इन बातों का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है कि किसी भी उम्र में कैंसर से बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
यूटरीन कैंसर ऐसा ही एक कैंसर है, जो महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है। ऐसे में समय रहते इसकी पहचान कर आप इसके गंभीर परिणामों से बच सकते हैं। आइए जानते हैं यूटरीन कैंसर के कुछ आम लक्षणों के बारे में, जिससे आप समय रहते यूटरीन कैंसर की पहचान कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- आपकी जान का दुश्मन बन सकता है Cancer, बचने के लिए रोजाना खाएं ये 5 फूड्स
क्या है यूटरीन कैंसर?
यूटरीन कैंसर को एंडोमेट्रियल कैंसर या बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। ये तब होता है,जब गर्भाशय की आंतरिक परतों में मौजूद सेल्स में जेनेटिक बदलाव आता है और सेल्स आसामान्य रूप से विभाजित और विकसित होने लगती हैं, जिससे गर्भाशय में ट्यूमर बनने लगता है। यही ट्यूमर आगे चलकर कैंसर में बदल जाता है।
यूटरीन कैंसर के लक्षण
बार-बार पेशाब आना
बार बार पेशाब का आना या फिर बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होना यूटरीन कैंसर का संकेत हो सकता है।असामान्य ब्लीडिंग होना
90% महिलाओं में होने वाले एंडोमेट्रियल कैंसर में असामान्य रूप से ब्लीडिंग का होना एक आम संकेत है। ऐसे में पीरियड्स के बीच बहुत ज्यादा ब्लीडिंग का होना या फिर सेक्स के दौरान ब्लीडिंग भी हो सकती है।