Thyroid होने पर शरीर देता है ये संकेत, इन 6 फूड्स को डाइट में शामिल कर पाएं इससे राहत
इन दिनों लोग कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। Thyroid इन्हीं समस्याओं में एक हैं जो आजकल काफी आम समस्या बन गई है। थायराइड गर्दन के पास मौजूद एक ग्लैंड है जिससे निकलने वाले हार्मोन्स कई अहम कार्य करते हैं। हालांकि इन हार्मोन्स में गड़बड़ी की वजह से थायराइड की समस्या होती है। जानते हैं इसके लक्षण और इसके लिए सही डाइट।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्दन के पास तितली के आकार की एक ग्रंथी होती है, जिसे थायराइड (Thyroid) ग्रंथी कहते हैं। इससे निकलने वाले हार्मोन्स से दिल, दिमाग और शरीर के अन्य अंगों को सही तरीके से चलाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं ये शरीर के अंगों को एनर्जी का उपयोग करने में भी मदद करता है और उस अंग को गर्म भी रखती है, लेकिन इस हार्मोन के असंतुलन की वजह से थायराइड की समस्या हो सकता है। आइए जानते हैं इसके शुरुआती संकेत और इससे बचाव के लिए डाइट-
यह भी पढ़ें- Type 2 Diabetes में वजन बढ़ाने से कम हो सकता है मौत का खतरा, जानिए क्या कहती है स्टडी
क्यों होता है थायराइड?
तेजी से वजन का बढ़ना और हार्मोन्स की गड़बड़ी से थायराइड की समस्या पैदा होती है। अक्सर ये समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। ये दो तरह की होती है पहली हाइपोथाइराडिजम और दूसरी हाइपरथाइराडिजम। इनके लक्षण निम्न हैं-थायराइड के लक्षण
- हार्ट बीट तेज होना
- मांसपेशियों में दर्द होना
- हाथ और पैर में कंपन
- बालों का झड़ना
- नींद की कमी होना
- भूख ज्यादा लगना
- अनियमित पीरियड साइकिल
- बहुत अधिक पसीना आना
- घबराहट होना
- वजन बढ़ना या कम होना
थायराइड को कंट्रोल में रखने वाले फूड्स
डेयरी प्रोडक्ट्स
कैलोरी वाले डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे –दही, दूध और पनीर को जरूर अपनी डाइट में शामिल करें।
विटामिन सी से भरपूर फूड्स खाएं
थायराइड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनी डाइट में नींबू, आंवला, संतरा, मौसंबी जैसी विटामिन सी से भरपूर फ्रूटस को जरूर शामिल करें।सोयाबीन
थायराइड के मरीज को सोयाबीन जरूर खाना चाहिए। इससे थायराइड को मैंटेन करने में मदद मिलती है।