Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Thyroid होने पर शरीर देता है ये संकेत, इन 6 फूड्स को डाइट में शामिल कर पाएं इससे राहत

इन दिनों लोग कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। Thyroid इन्हीं समस्याओं में एक हैं जो आजकल काफी आम समस्या बन गई है। थायराइड गर्दन के पास मौजूद एक ग्लैंड है जिससे निकलने वाले हार्मोन्स कई अहम कार्य करते हैं। हालांकि इन हार्मोन्स में गड़बड़ी की वजह से थायराइड की समस्या होती है। जानते हैं इसके लक्षण और इसके लिए सही डाइट।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:11 PM (IST)
Hero Image
शरीर में थायराइड होने पर नजर आते हैं ये संकेत

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्दन के पास तितली के आकार की एक ग्रंथी होती है, जिसे थायराइड (Thyroid) ग्रंथी कहते हैं। इससे निकलने वाले हार्मोन्स से दिल, दिमाग और शरीर के अन्य अंगों को सही तरीके से चलाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं ये शरीर के अंगों को एनर्जी का उपयोग करने में भी मदद करता है और उस अंग को गर्म भी रखती है, लेकिन इस हार्मोन के असंतुलन की वजह से थायराइड की समस्या हो सकता है। आइए जानते हैं इसके शुरुआती संकेत और इससे बचाव के लिए डाइट-

यह भी पढ़ें- Type 2 Diabetes में वजन बढ़ाने से कम हो सकता है मौत का खतरा, जानिए क्या कहती है स्टडी

क्यों होता है थायराइड?

तेजी से वजन का बढ़ना और हार्मोन्स की गड़बड़ी से थायराइड की समस्या पैदा होती है। अक्सर ये समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। ये दो तरह की होती है पहली हाइपोथाइराडिजम और दूसरी हाइपरथाइराडिजम। इनके लक्षण निम्न हैं-

थायराइड के लक्षण

  • हार्ट बीट तेज होना
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • हाथ और पैर में कंपन
  • बालों का झड़ना
  • नींद की कमी होना
  • भूख ज्यादा लगना
  • अनियमित पीरियड साइकिल
  • बहुत अधिक पसीना आना
  • घबराहट होना
  • वजन बढ़ना या कम होना

थायराइड को कंट्रोल में रखने वाले फूड्स

डेयरी प्रोडक्ट्स

कैलोरी वाले डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे –दही, दूध और पनीर को जरूर अपनी डाइट में शामिल करें।

विटामिन सी से भरपूर फूड्स खाएं

थायराइड को कंट्रोल में रखने के लिए अपनी डाइट में नींबू, आंवला, संतरा, मौसंबी जैसी विटामिन सी से भरपूर फ्रूटस को जरूर शामिल करें।

सोयाबीन

थायराइड के मरीज को सोयाबीन जरूर खाना चाहिए। इससे थायराइड को मैंटेन करने में मदद मिलती है।

कच्चा नारियल

थायराइड को मैंटेन करने के लिए कच्चा नारियल जरूर खाएं। ये मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाए रखता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट प्लान का हिस्सा जरूर बनाएं। इससे मिलने वाले विटामिन्स, प्रोटीन,फाइबर और आयरन शरीर को पोषण देने के साथ-साथ बॉडी डिटॉक्स में मदद करते हैं।

मुलेठी या अदरक

मुलेठी थायराइड में होने वाली कमजोरी और थकान की समस्या को दूर करती है। इसलिए इसे अपनी डाइट प्लान का हिस्सा बनाएं। मुलेठी न मिलने पर अदरक का सेवन कर सकते है। इसे सलाद, सब्जी या फिर सूप में मिलाकर डाइट में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 फूड्स

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik