Move to Jagran APP

कलाइयों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए करें ये 5 आसान एक्सरसाइजेस

क्या आपके भी कलाइयों में अचानक से शुरू हो गया है दर्द तो इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइजेस से इस पेन को आसानी से दूर किया जा सकता है। आज हम कलाइयों का दर्द दूर करने वाली ऐसी ही कुछ एक्सरसाइजेस के बारे में जानेंगे। जिसके लिए किसी तरह के उपकरण की भी जरूरत नहीं होती।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 20 Mar 2024 07:13 AM (IST)
Hero Image
कलाई के दर्द को दूर करने में बेहद फायदेमंद हैं ये एक्सरसाइजेस
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बहुत ज्यादा वजन उठाने, हाथों के बल की जाने वाली एक्सरसाइजेस और लगातार लैपटॉप-मोबाइल का इस्तेमाल करने से कलाइयों में दर्द होना सामान्य है। जिसे आप हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग से दूर कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी कुछ आसान एक्सरसाइजेस बताने वाले हैं, जिसे आप अपनी जगह पर बैठे-बैठे कर सकते हैं और इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। इन्हें करने के लिए किसी तरह के उपकरण की भी आवश्यकता नहीं होती। आइए जानते हैं इन्हें करने का तरीका। 

पहली एक्सरसाइज

इसमें दोनों हाथों को सामने की ओर लाकर मुट्ठी बनाएं और खोलें। इसे आराम से करना है और मुट्ठी बनाने में उंगलियों का अच्छे से इस्तेमाल करना है। मुट्ठी बांधने के बाद कुछ देर तक रूकें फिर खोलें। कम से कम 6 से 8 बार इसे करना है।

दूसरी एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज में दोनों हथेलियों को जोड़ें। मतलब नमस्कार की मुद्रा में आ जाएं। इसके बाद तेजी से हथेलियों को प्रेस करें। फिर हथेलियों को पलटते हुए नीचे की ओर ले जाएं। इससे कलाइयों के साथ बाइसेप्स पर भी स्ट्रेच आता है। 

तीसरी एक्सरसाइज

इसमें दाएं हाथ को सामने की ओर ले आएं। बाएं हाथ से दाएं हाथ की उंगलियों को अपनी ओर खींचें। फिर हथेलियों को नीचे की ओर करके इस प्रोसेस को दोहराएं। एक हाथ से ऊपर-नीचे इस स्ट्रेचिंग को करने के बाद दूसरे हाथ से रिपीट करें। दोनों हाथों से कम से कम 4 से 5 बार इसे करने की कोशिश करें।

चौथी एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज में आप स्ट्रेस बॉल को हाथों में लेकर तेजी से दबाएं। इससे कलाइयां मजबूत होती हैं और साथ ही साथ फोरऑर्म की भी स्ट्रेंथ बढ़ती है। दोनों हाथों से कम से कम 3 से 5 बार करें।

पांचवीं एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज में हाथों को सामने की ओर लाकर कलाइयों को पहले घड़ी की सुई की दिशा में घुमाना है फिर उल्टी दिशा में। इससे भी कलाइयों का दर्द दूर होता है।

ये भी पढे़ंः- किन वजहों से होती है कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या, जानें इसके लक्षण व बचाव

Pic credit- freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram