Move to Jagran APP

Piles Home Remedies: बवासीर की समस्या को आसानी से कर सकते हैं दूर इन घरेलू उपायों की मदद से

Piles Home Remedies गलत खानपान और लाइफस्टाइल के चलते बवासीर के समस्या बहुत ही आम हो चुकी है। तो आइए जानते हैं इसे दूर करने के घरेलू उपचारों के बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2020 11:36 AM (IST)
Piles Home Remedies: बवासीर की समस्या को आसानी से कर सकते हैं दूर इन घरेलू उपायों की मदद से
पाइल्स या बवासीर आमतौर पर कब्ज की समस्या की वजह से ही होता है, जिसमें मोशन यानि मल त्याग के दौरान खून निकलता है और साथ ही काफी दर्द भी होता है। इतना ही नहीं तेज जलन, खुजली के साथ वहां सूजन भी आ जाती है जिससे बैठने, चलने में बहुत परेशानी होती है। खानपान की गलत आदतें पाइल्स की मुख्य वजहें हैं। तो अगर आप अपने खानपान का खास ध्यान रखें तो बहुत ही आसानी से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

सिकाई करें

बवासीर वाली जगह पर बर्फ के टुकड़े को कपड़े में बांधकर सिकाई करें। रोजाना कम से कम 15 मिनट इसे करने से सूजन में काफी आराम मिलता है। यहां तक कि बड़े और दर्द वाले हेमोरॉयड्स के लिए तो ये बहुत ही असरदार है। बस ध्यान रखें कि किसी भी ठंडी चीज़ को डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं, इसे कपड़े या टॉवेल में लपेटकर ही इस्तेमाल करें।

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा का काम महज स्किन और बालों की खूबसूरती बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसे आप बवासीर की समस्या में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व सूजन, जलन और खुजली से राहत दिलाता है। बस इसके लिए ताजा ऐलोवेरा तोड़े और इसके जेल को उस एरिया पर लगाएं जहां इरीटेशन हो रही है।

इप्सम सॉल्ट के साछ गरम पानी से स्नान

गरम पानी से स्नान करने से भी हेमोरॉयड्स की सूजन और खुजली में काफी आराम मिलता है। इसके लिए आप सिट्ज बाथ लें। जिसमें एक प्लास्टिक टब की जरूरत होती है जिसमें आप आराम से बैठ सकें। हर बार मल त्याग के बाद बीस मिनट तक सिट्ज बाथ लें। पानी में इप्सम सॉल्ट डालना न भूलें, जो दर्द और सूजन से राहत दिलाने में है बेहद कारगर।

टी बैग्स

बाहर निकले हुए हेमोरॉयड्स से राहत दिलाएगा टी बैग। जी हां, क्योंकि इसमें टैनिक एसिड होता है जो सूजन, दर्द, खून निकलने के समस्या को करता है दूर। 

जीरा

जीरे को अच्छी तरह भून लें फिर मिक्सर में पीस कर इसका पाउडर बना लें। सोने से पहले गुनगुने पानी से इस पाउडर को मिलाकर पिएं। कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। 

Pic Credit- Freepik