Move to Jagran APP

Cough During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में खांसी से हैं परेशान, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Cough During Pregnancy गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। चूंकि सर्दियों का मौसम जारी है और इस मौसम में सर्दी-खांसी होना आम है लेकिन गर्भवती महिलाओं में यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर गले की खराश को कम कर सकती हैं।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Wed, 08 Nov 2023 04:12 PM (IST)
Hero Image
Cough During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान खांसी से इस तरह पाएं राहत
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Cough During Pregnancy: किसी भी महिला के लिए गर्भावस्था बहुत ही नाजुक स्थिति होती है। गर्भवती महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके लिए खानपान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

सर्दियों के मौसम में गर्भावस्था के दौरान पाचन से जुड़ी समस्याओं के अलावा खांसी की भी समस्या आम हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से गले की खराश को दूर कर सकती हैं।

शहद

शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो प्राकृतिक रूप से खांसी कम करने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आप मां बनने वाली हैं और खांसी से परेशान हैं, तो शहद जरूर खाएं। इसे गर्म पानी में मिलाकर पीने से गले की खराश कम हो सकती है जिससे आप खांसी से राहत पा सकती हैं।

गर्म पानी से गरारे करें

गले की खराश को शांत करने के लिए आप दिन में दो-तीन बार गर्म पानी से गरारे कर सकती हैं। इसके अलावा गर्म पानी में नमक मिलाकर भी गरारे करने से फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें: विटामिन ए की कमी से होती हैं कई गंभीर बीमारियां, जानें डाइट में किन चीजों को करें शामिल

अदरक की चाय

अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो खांसी को कम करने में मददगार है। अगर आप खांसी से परेशान हैं, तो इससे राहत पाने के लिए अदरक की चाय पी सकती हैं। इसे बनाने के लिए पैन में पानी गर्म करें और इसमें अदरक के टुकड़े डालें फिर छान लें । इस ड्रिंक में शहद और नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

चिकन सूप

चिकन सूप स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो गले की सूजन को कम कर खांसी से राहत दिलाने में मददगार है।

विटामिन-सी रिच फूड्स

विटामिन-सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने में मददगार है। जिससे शरीर को संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलती है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं की डाइट में संतरे, नींबू, आंवला आदि शामिल कर सकते हैं।

भाप लें

भाप लेने से गले की खराश कम होती है और बलगम आसानी से बाहर निकलता है। इसके लिए आप गर्म पानी में नीलगिरी का तेल मिलाकर भाप ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल कम करने से लेकर वजन तक, सर्दियों में मशरूम खाने के हैं गजब के फायदे

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram