Move to Jagran APP

एक छोटी-सी लौंग कर देगी शरीर के पुर्जे-पुर्जे रिपेयर, रोजाना खाली पेट खाने से कई समस्याएं लेंगी मुंह फेर

लौंग कई भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाला एक लोकप्रिय मसाला है। इसे आमतौर पर गरम मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। खाने का स्वाद दोगुना करने के साथ ही यह सेहत को भी काफी फायदा पहुंचाती है। खासकर सुबह खाली पेट रोजाना एक लौंग खाने (Health benefits of clove) से सेहत को कई सारे फायदे हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके गजब के फायदे।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:04 PM (IST)
Hero Image
रोजाना एक लौंग खाने के फायदे बेमिसाल (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रसोई में कई सारे मसाले इस्तेमाल किए जाते हैं। ये मसाले न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं। लौंग (Health benefits of eating clove) इन्हीं मसालों में से एक है, जिसे आमतौर पर गरम मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अपने खास स्वाद और सुगंध की वजह से लौंग कई व्यंजनों में इस्तेमाल की जाती है। हालांकि, स्वाद के साथ यह सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होती है। खासकर ठंड के मौसम में अक्सर लौंग को डाइट में शामिल किया जाता है।

रोजाना लौंग को खाली पेट खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं। लौंग को नियमित रूप से चबाने से इसके शक्तिशाली औषधीय गुणों के कारण कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे रोजाना खाली पेट लौंग खाने के कुछ हैरान करने वाले फायदों के बारे में-

यह भी पढ़ें-  रोज इतनी मात्रा में खजूर खाने से मिलेगी वेट लॉस में मदद, थकान और कमजोरी भी होगी दूर

लिवर हेल्थ बेहतर बनाए

नियमित रूप से खाली पेट एक लौंग चबाने से आपके लिवर की सेहत बेहतर होती है। यह लिवर को डिटॉक्सीफाई करने, लिवर की फंक्शनिंग में सुधार करने और शरीर के नेचुरल डिटॉक्सिफिकेशन प्रोसेस का समर्थन करने में मदद करती है।

ओरल हेल्थ में सुधार करे

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो आपकी ओरल हेल्थ में सुधार करते हैं। इससे मुंह में मौजूद कीटाणुओं और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है।

पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाए

रोजाना सुबह खाली पेट एक लौंग खाने से आपका पाचन स्वास्थ्य बेहतर होता है। लौंग में ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो डाइजेस्टिव एंजाइम्स के प्रोडक्शन को रेगुलेट करते हैं, जिससे पूरे पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करे

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो रोज सुबह खाली पेट लौंग चबाना आपके लिए काफी गुणकारी साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि खाली पेट लौंग चबाने से ब्लड शुगर के लेवल को स्थिर रखने में मदद मिल सकती है, जिससे यह डायबिटीज वाले लोगों के लिए फायदेमंद है।

वजन घटाने में मददगार

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो सुबह खाली पेट लौंग जरूर खाएं। रोजाना खाली पेट लौंग खाना आपके दिन भर के मेटाबॉलिज्म को तेज करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। इससे यह वजन घटाने में भी मदद करता है।

इम्युनिटी करे बूस्ट

सर्दियों में अक्सर मौसम में बदलाव की वजह से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। ऐसे में सुबह खाली पेट एक लौंग चबाने से आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार होता है, जिससे शरीर को संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें-  इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में रोजाना खाएं 5 Superfoods, शरीर में भर जाएगी घोड़े जैसी ताकत

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।