Protein Diet: प्रोटीन की ओवरडोज से हो सकती है दिल की बीमारी! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे अपनी डाइट में ये गलती?
प्रोटीन हमारे शरीर के विकास के लिए कितना जरूरी होता है ये तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसकी ओवरडोज आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है? अगर आप भी अपनी डाइट में ये बड़ी गलती कर रहे हैं तो बता दें कि अमेरिकी शोधकर्ताओं का कहना है कि ज्यादा प्रोटीन लेने से आपकी धमनियों को नुकसान पहुंच सकता है। आइए जानें कैसे।
एजेंसी, न्यूयॉर्क । Protein Diet: शरीर को हेल्दी रखने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इन्हीं में से एक होता है प्रोटीन, जो आपकी मसल्स से लेकर हड्डियों तक को स्ट्रांग रखने का काम करता है। आपने सुना भी होगा कि इसकी कमी से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करने से आपकी धमनियों में ब्लॉकेज पैदा हो सकती है। जी हां, अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इस बात का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक दिन में कितना प्रोटीन लेना सही है और किस स्थिती में यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
एक दिन में कितना प्रोटीन लेना सही?
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक शोध के माध्याम से इस बात की जानकारी दी है कि एक दिन में ली जाने वाली कैलोरी की मात्रा में 22 प्रतिशत से ज्यादा प्रोटीन नहीं होना चाहिए। ऐसे में आपकी धमनियों (Arteries) में प्लाक जमा हो सकता है। शोध में पाया गया है कि धमनियों को नुकसान पहुंचाने में ल्यूसीन नामक अमीनो एसिड बड़ी भूमिका निभाता है, जो अंडा, मांस और दूध आदि में पाया जाता है। 2020 में की गई एक स्टडी की बात करें, तो प्रोटीन की अधिक मात्रा देने पर चूहों की धमनियों में रुकावट देखने को मिली थी।यह भी पढ़ें- बॉडी बनाने के जोश में सेहत से समझौता तो नहीं कर रहे आप?