30 के बाद भी रहना है तंदुरुस्त और जवां, तो पुरुषों को इन 6 पोषक तत्वों को जरूर करना चाहिए अपनी डाइट में शामिल
30 के बाद शरीर में कई बदलाव होते हैं जिसके कारण अपनी डाइट पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। पुरुषों (Men) में भी 30 के बाद हार्मोन्स और हड्डियों आदि में बदलाव होते हैं जिनके कारण कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए आइए जानते हैं कि पुरुषों के लिए 30 के बाद कौन से पोषक तत्व (Essential Nutrients) बेहद जरूरी हो जाते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर आदमी को उम्र के हिसाब से जरूरी पोषण की जरूरत होती है। इसलिए उन्हें अपने खाने में उन जरूरी पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए, जिससे वे अपनी उम्र के हिसाब से अपने शारीरिक पोषण को पूरा कर सकें। वैसे तो ये काम काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन खुद को फिट और स्वस्थ बनाए रखने के लिए ये जरूर करना चाहिए।
ऐसे में हर उम्र में खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है, जिसमें आवश्यक प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स को शामिल करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, हड्डियां मजबूत बनतीं है और आपका दिमाग भी हेल्दी रहता है। इसलिए आइए जानते हैं कि 30 के बाद पुरुषों (Essential Nutrients for men after 30) किन-किन पोषक तत्वों को जरूर अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
विटामिन डी (Vitamin D)
30 के बाद हर आदमी के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने लगता है। जिसका असर मांसपेशियों और एनर्जी लेवल पर पड़ने लगता है। ऐसे में विटामिन डी ही है, जो टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाता है और हड्डियों के लिए कैल्शियम अवशोषण में सहायक होता है। यह हार्ट हेल्थ और कुछ तरह के कैंसर से बचाव में भी सहायक होता है।(Picture Courtesy: Freepik)
यह भी पढ़ें: Diabetes में दिखने वाले ये लक्षण करते हैं नर्व डैमेज की ओर इशारा, भूलकर भी न करें अनदेखा