Toxic Household Items: आपके घर में मौजूद ये 5 चीजें नहीं हैं जहर से कम, आज ही कहें इन्हें गुडबाय
घर पर हम कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिनकी वजह से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि ये चीजें आपके जीवन को तो आसान बनाती हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने तक का खतरा भी हो सकता है। इस आर्टिकल में जानेंगे घर की कौन-कौन सी चीजें आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Toxic Household Items: हमारे घर पर हम कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमारा जीवन आसान बन सके। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आपके घर में कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो आपको भले ही अपने काम की लग रही हों, लेकिन इनकी वजह से आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है। जी हां, इस आर्टिकल में हम उन्हीं चीजों के बारे में जानेंगे, जो आपके घर में मौजूद होती है और आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए जानें।
नॉन स्टिक कुक वेयर
नॉन स्टिक कुक वेयर अब लगभग हर घर के किचन में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें धोना और इनमें खाना बनाना बेहद आसान होता है, इसलिए लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। हालांकि, ये आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। जब ये बरतन गर्म होते हैं, तो इनमें से कुछ हानिकारक केमिकल निकलते हैं, जिनकी वजह से कैंसर भी हो सकता है।
मॉथबॉल्स
जिन कपड़ों की जरूरत नहीं होती है, उन्हें हम बैग में या अलमारी में रख देते हैं। ऐसे में कपड़ों का ख्याल रखने के लिए हम मॉथबॉल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे कपड़ों से कीड़ें-मकौड़े दूर रहते हैं। हालांकि, ये आपके कपड़ों के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन इनमें से टॉक्सिक फ्यूम निकलता है, जिसकी वजह से श्वांस प्रणाली से जुड़ी समस्याएं, सिर दर्द या नर्वस सिस्टम डैमेज होने की समस्या हो सकती है।यह भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे और कब-कब जरूरी है हाथों को साफ करना