Move to Jagran APP

Mental Health: बढ़ती गर्मी बढ़ा रही है लोगों में डिप्रेशन और एग्रेशन, इन तरीकों से रखें खुद को कूल

इस साल गर्मियों का अलग ही रूप देखने को मिल रहा। लगातार बढ़ता तापमान शारीरिक रूप से तो बीमार कर ही रहा है साथ ही इसका असर मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा है। गर्मी के चलते लोग सही से सो नहीं पा रहे हैं जिससे मूड खराब रहता है। लंबे वक्त तक ये स्थिति तनाव व डिप्रेशन (Depression and Aggression) का शिकार बना सकती है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 30 May 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
गर्मी से बढ़ रहा है डिप्रेशन और एंग्जायटी का खतरा ({Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी बढ़ने से हीट स्ट्रोक, डिहाइ्रेशन, दस्त, हार्ट अटैक जैसी परेशानियों का ही खतरा नहीं बढ़ता, बल्कि इससे स्ट्रेस, एंग्जायटी, डिप्रेशन और पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर के होने की भी संभावना बढ़ जाती है। दरअसल बढ़ते तापमान के चलते हार्मोन्स में भी कई तरह के बदलाव होते हैं, जो हमारे मूड को प्रभावित कर सकते हैं। इसी के चलते मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां देखने को मिलती हैं।

बढ़ते तापमान से दिमाग पर पड़ने वाला असर 

1. गर्मी में स्ट्रेस हार्मोन कार्टिसोल का लेवल बढ़ जाता है। इसका जरूरत से ज्यादा बनना एंग्जायटी, डिप्रेशन को ट्रिगर करता है, जिसका बॉडी पर नेगेटिव असर देखने को मिलता है।

2. तापमान बढ़ने से मेलाटोनिन हार्मोन का लेवल बिगड़ने लगता है, जिससे स्लीपिंग पैटर्न बिगड़ने लगता है। नींद से कमी या किसी भी तरह की बाधा सीधे मूड पर असर डालती हैं। नींद पूरी न होने से पाचन भी खराब रहता है।

3. गर्मी बढ़ने के चलते सीजनल एफेक्टिव डिसऑर्डर के मरीजों की भी प्रॉब्लम बढ़ जाती है। हर वक्त डिप्रेस रहना, बातचीत न करना, थकान, आलस जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

4. गर्मी बढ़ने की वजह से जब रातों की नींद पूरी नहीं होती तो इससे हार्मोन्स का बैलेंस बिगड़ने लगता है। डोपामाइन न्यूरो केमिकल की अधिकता से व्यक्ति मेनिया का शिकार हो जाता है और जरूरत से ज्यादा बोलने लगता है या बड़बड़ाते रहता है। बात-बात पर गुस्सा होना भी इसके लक्षणों में शामिल है।

ये भी पढ़ेंः- नींद पूरी न होना बना सकता है आपको कई समस्याओं का शिकार, जानें कैसे

हीट वेव से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

  • कड़ी धूप खासतौर से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक बाहर निकलना अवॉयड करें।
  • घर को ठंडा रखने के लिए रात में खिड़कियां खोल दें, लेकिन ये तरीका तभी काम करेगा जब बाहर का मौसम अंदर की अपेक्षा कम होगा।
  • घर में जहां सीधी धूप आती है वहां पर्दे, ब्लाइंडर्स लगाएं।
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसके लिए पानी के साथ दूसरे लिक्विड्स जैसे नारियल पानी, फलों व सब्जियों का जूस पीते रहें।
  • इस मौसम में हल्के व ढीले कपड़े पहनें।
ये भी पढ़ेंः- गर्मियों में खतरनाक हैं Heat Stroke और Heat Exhaustion, एक्सपर्ट से जानें दोनों में अंतर और बचने के तरीके

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram