Move to Jagran APP

Thyroid रोग पहुंचा सकता है आपके पूरे शरीर को नुकसान, हार्ट डिजीज से लेकर इनफर्टिलिटी तक का बढ़ता है खतरा

Thyroid हमारे शरीर का एक महत्वूपर्ण ग्लैंड है जो कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाता है। इसलिए इससे जुड़ी किसी भी परेशानी की वजह से पूरी सेहत प्रभावित हो सकती है। इसलिए Thyroid Disease की वजह से सेहत को होने वाले नुकसानों के बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या जानकारियां दी।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Published: Sat, 01 Jun 2024 12:14 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2024 12:14 PM (IST)
Thyroid रोग की वजह से हो सकती हैं कई परेशानियां (Picture Courtesy: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Thyroid, तितली के आकार की एंक ग्रंथि है, जो एंडोक्राइन सिस्टम का हिस्सा है। यह कई जरूरी हार्मोन्स रिलीज करता है। इसका सबसे महत्वपूर्ण काम है, मेटाबॉलिज्म की गति को नियंत्रित करना। इसलिए Thyroid से जुड़ी बीमारियों में मेटाबॉलिक रेट बिगड़ जाता है।

लेकिन आपको बता दें कि इसके अलावा, भी थायरॉइड ग्लैंड और कई काम करता है। इसलिए Thyroid Disorder की वजह से आपकी पूरी सेहत प्रभावित हो सकती है (Thyroid Impact on health)। इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हमने डॉ. साईबाल चक्रबर्ती (मेट्रो अस्पताल, नोएडा, के इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ कंसल्टेंट) से बात की। आइए जानें इस बारे में उन्होंने क्या बताया।

थायरॉइड रोग से होने वाली परेशानियां

डॉ. चक्रबर्ती ने बताया कि Thyroid ग्लैंड हार्मोन्स रिलीज करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म कंट्रोल करना है, लेकिन थायरॉइड ग्लैंड में गड़बड़ी आपके पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। हाइपोथायरॉइडिज्म एक Thyroid Disease है, जिसमें थायरॉइड हार्मोन कम मात्रा में रिलीज होता है। इसमे थकान, वजन बढ़ना, डिप्रेशन और धीमी हृदय गति जैसे कुछ लक्षण देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, इसकी वजह से शुष्क त्वचा, बाल झड़ना और ठंड के प्रति संवेदनशीलता बढ़ने की वजह से रोजमर्रा का जीवन प्रभावित होने लगता है।

Thyroid impact on health

(Picture Courtesy: Freepik)

यह भी पढ़ें: क्यों महिलाएं आसानी से हो जाती हैं Thyroid Disorder की शिकार, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और शुरुआती लक्षण

दूसरी ओर, थायरॉइड हार्मोन ज्यादा रिलीज होने के कारण हाइपरथायरॉइडिज्म की समस्या होती है, जिसमें वजन कम होना, भूख में वृद्धि, तेज दिल धड़कना, ज्यादा पसीना आना, जैसे लक्षण नजर आते हैं। इस कंडिशन में दिल की धड़कनों में तेजी की वजह से एट्रियल फाइब्रिलेशन का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण स्ट्रोक और मांसपेशियां कमजोर होने की समस्या हो सकती है।

दिल को करता है प्रभावित

थायरॉइड से जुड़ी इन दोनों बीमारियों में ही शरीर की नियमित प्रक्रियाएं बाधित हो सकती हैं। हाइपोथायरॉइडिज्म के कारण दिल की बीमारियों और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। इसके अलावा, यह कॉग्निटिव फंक्शन को कम कर सकता है, जिसके कारण एकाग्रता में कमी और कमजोर याददाश्त जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे ही, हाइपरथायरॉइडिज्म में बोन टर्न ओवर बढ़ जाता है, जिसके कारण ओस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है।

हो सकती है इनफर्टिलिटी की समस्या

ऐसे ही, थायरॉइड की समस्या की वजह से अनियमित माहवारी और इनफर्टिलिटी जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर गर्भावस्था के दौरान थायरॉइड रोग का इलाज न किया जाए, तो यह बच्चे और मां, दोनों की सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसके कारण प्रीएक्लेम्प्सिया और बच्चे के विकास में असामान्यताओं जैसी कठिनाइयां हो सकती हैं।

कुल मिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि थायरॉइड कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ, मेंटल हेल्थ, रिप्रोडक्टिव हेल्थ और मेटाबॉलिक संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए थायरॉइड से जुड़ी बीमारियों का जल्द से जल्द पता लगाना और इलाज करवाना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: वजन कम करवाने वाली Keto Diet बन सकती है आपकी जान की दुश्मन, बढ़ा देती है इस बीमारी का खतरा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.