Move to Jagran APP

फैटी लिवर की समस्या से हैं परेशान, तो शुरु कर दें इन हर्ब्स को खाना, जल्द मिलेगा आराम

मसाले न केवल खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं।ये पाचन को सही रखते हैं शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और इन्फ्लेमेशन को कम करते हैं। कुछ मसाले फैटी लिवर (Spices for Fatty Liver) से आराम दिलाने में भी मदद करते हैं। आइए जानें उन मसालों के नाम और कैसे हैं वे फायदेमंद।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
फैटी लिवर से राहत दिलाने में असरदार हैं ये हर्ब्स (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Herbs for Fatty Liver: मसाले और हर्ब्स सिर्फ हमारे खाने का ही टेस्ट नहीं बढ़ाते,बल्कि ये हमारी सेहत के लिए भी अनेक तरीकों से फायदेमंद होते हैं। इनका सही समय और मात्रा में उपयोग पाचन को बेहतर बनाने, इन्फ्लेमेशन को कम करने, और शरीर के अंदर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। ये मसाले और हर्ब्स प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं, जो हमारी सेहत को सुधारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे फैटी लिवर की समस्या से बचा जा सकता है।

यहां ऐसे ही कुछ मसालों और जड़ी बूटियों की जानकारी दी गई है जिनका डेली रूटीन में सेवन से फैटी लिवर की समस्या से बचा जा सकता है। तो आईए जानते हैं इनके बारे में। 

अदरक- अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं,जो लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं।यह फैटी लिवर की समस्या से राहत दिलाता है और पाचन को बेहतर बनाता है।

दालचीनी- दालचीनी लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करती है और फैटी लिवर की समस्या को कम करती है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मददगार है, जो फैटी लिवर से जुड़ी एक अन्य समस्या है।

यह भी पढ़ें: आपकी डाइट में शामिल ये 5 चीजें बनाती हैं आपके लिवर को बीमार, आज ही कह दें इन्हें टा-टा बाय!

मेथी- मेथी के बीज लिवर से एक्स्ट्रा फैट को घटाने में मदद करते हैं। यह न केवल फैटी लिवर को ठीक करता है, बल्कि शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में भी मदद करता है।

नीम- एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर नीम लिवर को साफ करने और उसकी कार्यप्रणाली को सुधारने में मदद करता है। नीम के पत्तों का सेवन लिवर की सूजन को कम करता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।

अजवाइन- अजवाइन लिवर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है और पाचन क्रिया को मजबूत बनाती है। यह फैटी लिवर से राहत दिलाने में सहायक है।

सौंफ- एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर सौंफ लिवर को साफ कर, उसमें जमा जिद्दी फैट को कम करने में मदद करता है। ये लिवर में सूजन को कम करता है।

तुलसी- एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर तुलसी लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करती है और लिवर की कार्यप्रणाली को बढ़ाती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण लिवर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायक होते हैं।

यह भी पढ़ें: Fatty Liver का संकेत होते हैं सामान्य से लगने वाले ये लक्षण, भूलकर भी न करें अनदेखा करने की गलती

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।