सावधान! शरीर में नजर आने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Hypertension के वॉर्निंग संकेत, भूलकर भी न करें अनदेखा
Hypertension यानी हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी समस्या बन चुका है जिससे इन दिनों कई लोग प्रभावित हैं। इसे आमतौर पर साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह अचानक व्यक्ति को शिकार बनाता है। हालांकि समय रहते इसकी पहचान कर कई गंभीर परिणामों को रोका जा सकता है। ऐसे में आप इन अलार्मिंग साइन्स से इसकी पहचान कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) या हाइपरटेंशन (Hypertension) एक ऐसी स्थिति है, जब आर्टरी के रास्ते गुजरते हुए ब्लड का फ्लो आर्टरी की दीवारों पर प्रेशर डालता है। अत्यधिक तनाव की स्थिति में ये प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे हाइपरटेंशन होने की संभावना बढ़ जाती है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार पुरुषों में 24% और महिलाओं में 21% तक हाइपरटेंशन की समस्या पाई गई है।
इसे एक साइलेंट किलर भी कहा जाता है, क्योंकि ये अचानक से किसी भी परिस्थिति में बढ़ जाता है और गंभीर परिणाम को अंजाम दे सकता है। इसलिए हाइपरटेंशन के लक्षण समझना जरूरी है, जिससे इसके गंभीर परिणाम से बचा जा सके। आइए जानते हैं हाई ब्लड प्रेशर के कुछ ऐसे ही वॉर्निंग साइन्स के बारे में-
यह भी पढ़ें- एक-दूसरे का जूठा खाने से प्यार बढ़े न बढ़े, लेकिन सेहत को जरूर खतरे में डाल लेंगे आप
सिरदर्द
ये हाइपरटेंशन का एक बेहद आम लक्षण है, लेकिन जरूरी नहीं है कि हाई बीपी के सभी मरीजों को सिरदर्द की समस्या हो।
सांस फूलना
सीढ़ियां चढ़ना, वर्कआउट करना, दौड़ लगाना जैसी शारीरिक गतिविधि से तत्काल सांस फूलने लगती है, जिसके कारण इन्हें करने में असमर्थ होना।चक्कर आना
हाई बीपी के कारण सिर भारी सा लगना शुरू होता है, जिसके कारण चक्कर भी आ सकता है।