Move to Jagran APP

Walnuts Benefits: सर्दियों में आपको हेल्दी रखेगा अखरोट, जानें इसे खाली पेट खाने के 5 बड़े फायदे

Walnuts Benefits सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अपने खानपान का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इस मौसम में लोग अक्सर कई फलों और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स खाने से भी आपकी सेहत को फायदा मिलता है। अखरोट इन्हीं ड्राई फ्रूट्स में से एक है जिसे सर्दियों में खाने के खूब फायदे मिलते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 04 Jan 2024 11:11 AM (IST)
Hero Image
सर्दियों में इन 5 वजहों से खाएं अखरोट
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Walnuts Benefits: सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अपनी डाइट का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इस मौसम में अक्सर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से हम आसानी से बीमारियों और संक्रमणों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि आप हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट में फल-सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स शामिल करना फायदेमंद होगा। सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स खाना भी हमारी सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। बादाम, काजू, किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

अखरोट इन्हीं ड्राई फ्रूट्स में से एक है, जिसे लोग अक्सर दिमाग और याद्दाश्त तेज करने के लिए अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। हेल्दी फैट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट सर्दियों में डाइट में शामिल करने से ढेर सारे फायदे मिलते हैं। कई अध्ययनों से भी पता चला है कि अखरोट खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में आज जानेंगे सर्दियों में खाली पेट अखरोट खाने के कुछ गजब के फायदे-

यह भी पढ़ें- इस वजह से सीने में जमा होने लगता है कफ, इन फूड्स से पाएं इससे जल्द आराम

ब्रेन हेल्थ बेहतर बनाए

अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड कॉग्नेटिव फंक्शन, मेमोरी और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है। खासकर सर्दियों के दौरान यह ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यह इस मौसम में धूप की कमी को पूरा करता है और आपकी पूरी ब्रेन हेल्थ पर प्रभाव डाल सकता है।

इम्युनिटी बढ़ाए

अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते हैं। मजबूत इम्युनिटी में आपको सर्दी, फ्लू और अन्य सर्दियों में होने वाली आम बीमारियों से बचाते हैं।

दिल की सेहत को बेहतर बनाए

अखरोट में हेल्दी फैट, खासतौर पर ओमेगा -3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने, सूजन को कम करने और हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। सर्दियों में जब आपके दिल पर ज्यादा दबाव पड़ता है, तब अखरोट इस मौसम में आपके दिल का ख्याल रखता है।

शरीर को गर्माहट दे

अखरोट का शरीर पर थर्मोजेनिक प्रभाव होता है, जिसका मतलब है कि यह गर्मी पैदा करता है और सर्दी में भी आपको गर्माहट का अहसास कराता है। सर्दियों के दौरान इनका सेवन शरीर के तापमान को कंट्रोल करता और हमें अंदर से आरामदायक रखता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सर्दियों के दौरान अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें- हिप्स में लगातार हो रही खुजली को न लें हल्के में, इसके पीछे हो सकती हैं ये गंभीर वजहें

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram